गर्ल्स हॉस्टल में युवक ने युवती के साथ किया शारीरिक शोषण, रमन सिंह ने शेयर किया वीडियो, IBC24 नहीं करता वीडियो की पुष्टि
गर्ल्स हॉस्टल में युवक ने युवती के साथ किया शारीरिक शोषण, रमन सिंह ने शेयर किया वीडियो! Boy Misbehave with Girl in Hostel
रायपुर: Boy Misbehave with Girl in Hostel छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर नेता अपनी जीत तय करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं तो दूसरी ओर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है। विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है तो सरकार भी आरोपों पर करारा जवाब देने में पीछे नहीं है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम रमन सिंह ने एक वीडियो जारी कर सरकार पर सवालिया निशान लगाए हैं।
Boy Misbehave with Girl in Hostel पूर्व सीएम रमन सिंह ने एक वीडियो जारी कर लिखा है कि युवाओं के सामने आप बड़ी-बड़ी डींगे हांक रहें हैं यदि हिम्मत हो तो उन्हें इन परिस्थितियों के बारे में भी बताइए। छत्तीसगढ़ की बेटियों का कभी छात्रावास में शारीरिक शोषण हो रहा है और कभी उनको हिंसा झेलनी पड़ रही है लेकिन यह निर्लज्ज सरकार सब देखकर भी मौन में है।
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का जो पीला कपड़ा पहना हुआ है युवती के बेड में बैठा हुआ है। इसके बाद वह कुछ सामान लेकर जाने लगता तो युवती उसे रोकती है। युवती उस युवक को रोकने के लिए दरवाजे के सामने खड़े हो जाती है। इतने में युवक गुस्से में आ जाता है और उसे जोरदार लात मार देता है। बताया जा रहा है कि ये किसी हॉस्टल का वीडियो है।
Read More: #NuhViolence: मोनू मानेसर का वीडियो आया सामने, नूंह में दंगे के पीछे है इसी शख्स का हाथ?
बता दें कि इस वीडियो को पूर्व सीएम रमन सिंह ने शेयर किया है। इस वीडियो की IBC24 पुष्टि नहीं करता है और न ही किसी के बारे में दुष्प्रचार करने का इराद रखता है।
Read More: प्रदेश में चौंकाने वाला केस, SDM ने पटवारी को बनाया नायब तहसीलदार, फिर…
दाऊ @bhupeshbaghel युवाओं के सामने आप बड़ी-बड़ी डींगे हांक रहें हैं यदि हिम्मत हो तो उन्हें इन परिस्थितियों के बारे में भी बताइए।
छत्तीसगढ़ की बेटियों का कभी छात्रावास में शारीरिक शोषण हो रहा है और कभी उनको हिंसा झेलनी पड़ रही है लेकिन यह निर्लज्ज सरकार सब देखकर भी मौन में है। pic.twitter.com/wP4h0KiOny
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 1, 2023

Facebook



