CG Assembly Election 2023: भाजपा ने ट्वीट कर सीएम की ली चुटकी, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर कही ये बात…
Bhupesh Baghel's government is playing candy crush छत्तीसगढ़ भाजपा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोशल मीडिया पर चुटकी ली।
Bhupesh Baghel's government is playing candy crush
CM Bhupesh Baghel is playing candy crush: रायपुर। छत्तीसगढ़ में 15 सालों के भाजपा सरकार को बुरी तरह से परास्त करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जलवा बरकरार दिख रहा है। पिछली बार की 90 में से 67 सीटों के प्रदर्शन में कुछ कमी आ सकती है, लेकिन स्थानीय करिश्माई नेतृत्व के अभाव में भाजपा की वापसी मुश्किल दिख रही है। वहीं छत्तीसगढ़ भाजपा पार्टी ने अपने 21 नेताओं को पार्टी का अधिकृत प्रवक्ता बनाया है, इसकी बकायदा सूची जारी की है। भाजपा उम्मीदवारों का ऐलान कर नया दांव चला है और सांसदों को भी मैदान में उतारा है।
CM Bhupesh Baghel is playing candy crush: इसी बीच छत्तीसगढ़ भाजपा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सोशल मीडिया पर चुटकी ली। भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी चयन संबंधित बैठक की एक फोटो जारी कर ट्वीट किया कि भूपेश जी भी निश्चित है, उन्हें पता है कि कितनी भी माथा-पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है। शायद इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने की बजाय उन्होंने कैंडी क्रश खेलना उचित समझा है।
भूपेश जी भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कितनी भी माथा पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है।
शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा। 😂 pic.twitter.com/LmyfX2wqio
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 10, 2023
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



