CG: प्रदेश में कोरोना का कहर, 81 नए मामलें आयें सामने, संक्रमण से एक ने तोड़ा दम
कोरोना से रायपुर एम्स में 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हुई है, उन्हें सांस लेने में तकलीफ समेत अन्य बीमारी भी थी।
CG today covid update
CG today covid update: प्रदेश में कोरोना के मामलों में बड़ा इजाफा हुआ हैं। प्रदेश भर में एक ही दिन में 81 नए कोरोना के मामले सामने आएं हैं। एक की संक्रमण से मौत हुई हैं जबकि 26 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान, ‘बहुत सोच-समझकर घोषणापत्र में शराबबंदी का फैसला लिया था..’
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक़ आज शनिवार को प्रदेश में 2153 सैम्पल की जांच की गई जिसमे 81 नए लोगो को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इस तरह छत्तीसगढ़ में संक्रमण दर का प्रतिशत 3।76 तक जा पहुंचा हैं। फिलहाल प्रदश के 14 जिलों में नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई हैं जबकि 7 जिलों में कोरोना के एक भी सक्रिय मरीज नहीं हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, जारी किये ये निर्देश
CG today covid update: प्रदेश में सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर में 27, दुर्ग और राजनांदगांव में 8-8, बिलासपुर में 6, बालोद, जांजगीर-चाम्पा, जीपीएम और कांकेर में 5-5, धमतरी में 4, महासमुंद में 3, सूरजपुर 2 जबकि बस्तर और कोंडागांव में 1-1 मामलों की पुष्टि हुई हैं।
आज 81 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान हुई और 26 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #Chhattisg3arhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/FkJEqq9gLk
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 8, 2023

Facebook



