CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के मौसम में आने वाला है बड़ा बदलाव, ठंड को लेकर आया ताजा अपडेट, 26 जनवरी को चलेगी शीतलहर? विभाग ने किया साफ

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है और दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के मौसम में आने वाला है बड़ा बदलाव, ठंड को लेकर आया ताजा अपडेट, 26 जनवरी को चलेगी शीतलहर? विभाग ने किया साफ

CG WEATHER/ image source: IBC24

Modified Date: January 25, 2026 / 08:18 am IST
Published Date: January 25, 2026 7:17 am IST
HIGHLIGHTS
  • तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज
  • अगले तीन दिन मौसम शुष्क
  • न्यूनतम तापमान बढ़ने के आसार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है और दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.4 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। मौसम में नमी की कमी और साफ आसमान के कारण दिन में हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है, जबकि रातें भी अपेक्षाकृत कम ठंडी हो गई हैं।

CG Weather News: मौसम वैज्ञानिकों ने क्या बताया ?

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, वर्तमान में जम्मू और उससे सटे पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय बना हुआ है। इसके साथ ही ऊपरी वायुमंडल में सबट्रॉपिकल पछुआ जेट स्ट्रीम की सक्रियता भी देखी जा रही है। इन मौसमी प्रणालियों का असर उत्तर भारत में दिखाई दे रहा है, हालांकि फिलहाल छत्तीसगढ़ पर इनका कोई प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि 26 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, लेकिन इससे भी प्रदेश में बारिश या ठंड बढ़ने की संभावना कम है।

CG Weather Update: अगले 3 दिनों तक मिनिमम टेंपरेचर में बढ़ोतरी

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तापमान में हल्का अंतर देखने को मिला। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया, जिससे वहां सुबह और रात के समय ठंड का असर बना हुआ है। दुर्ग में अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस, माना एयरपोर्ट पर 29.6 डिग्री और जगदलपुर में 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बिलासपुर और पेंड्रारोड में अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि सुबह के समय वातावरण में आर्द्रता अपेक्षाकृत अधिक रही, जिससे हल्की ठंडक महसूस हुई, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, नमी में गिरावट आई और मौसम शुष्क होता चला गया। शाम के समय हवा में नमी कम होने से तापमान सामान्य से अधिक महसूस किया गया।

आगे के मौसम को लेकर विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है। इसके बाद तापमान में किसी बड़े उतार-चढ़ाव के संकेत नहीं हैं। न तो बारिश की संभावना है और न ही किसी शीतलहर के आसार फिलहाल नजर आ रहे हैं।

Aaj Ka Mausam CG: रायपुर में आज आसमान में धुंध छाए रहने असर

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। इस दौरान रात के तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना जताई गई है। वहीं राजधानी रायपुर में आज दिनभर आसमान में धुंध छाए रहने का असर देखने को मिला, जिससे सुबह के समय हल्की ठंडक और दृश्यता में कमी महसूस की गई, जबकि दिन चढ़ने के साथ मौसम शुष्क बना रहा।

 इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।

******** Bottom Sticky *******