CGPSC News: UPSC की तर्ज पर CGPSC जारी करेगा वार्षिक कैलेंडर, प्रदेश के हर ब्लॉक में बनाए जाएंगे परीक्षा केन्द्र | CGPSC on the lines of UPSC |

CGPSC News: UPSC की तर्ज पर CGPSC जारी करेगा वार्षिक कैलेंडर, प्रदेश के हर ब्लॉक में बनाए जाएंगे परीक्षा केन्द्र

CGPSC on the lines of UPSC | UPSC की तर्ज पर CGPSC जारी करेगा वार्षिक कैलेंडर, प्रदेश के हर ब्लॉक में बनाए जाएंगे परीक्षा केन्द्र

Edited By :   Modified Date:  January 31, 2024 / 08:48 AM IST, Published Date : January 31, 2024/8:46 am IST

CGPSC on the lines of UPSC: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार अब युवाओं के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। राज्य लोक सेवा आयोग को संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर सुव्यवस्थित करने जा रही है। ये निर्णय युवाओं के भविष्य को भी संवारने का एक बढ़ियां कदम है। दरअसल राज्य सरकार UPSC की तरह अब CGPSC भर्ती परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी करेगा। इसके साथ ही राज्य के हर ब्लॉक में प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के लिए परीक्षा केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे, जिससे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए रायपुर और बिलासपुर नहीं आना पड़ेगा।

Read more: MPESB Results: संयुक्त भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इन आसन स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें अपना परिणाम 

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने शासन के सभी विभागों से आगामी तीन वर्षों में भरे जाने वाले रिक्त पदों की जानकारी मांग पत्र सहित देने को कहा है। विभागों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आयोग द्वारा एक माह के भीतर परीक्षा आयोजन संबंधी कैलेंडर जारी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने देश के समस्त लोक सेवा आयोगों से पत्राचार कर उनके द्वारा विभिन्न चयन प्रक्रियाओं एवं भर्ती परीक्षाओं के लिए आयोजित की जाने वाली बेस्ट प्रैक्टिसेस के संबंध में जानकारी साझा करने का अनुरोध किया है।

Read more: Shikshak Bharti Update: सहायक शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग कल से शुरू, इस लिंक में देखें पूरी डिटेल 

CGPSC on the lines of UPSC: विभिन्न लोक सेवा आयोगों से प्राप्त जानकारी के आधार पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं को सुव्यवस्थित करने हेतु एक समिति का गठन किया जाएगा। गठित समिति के सुझाव के आधार पर बेस्ट प्रैक्टिसेस को अपनाने हेतु आयोग शीघ्र ही प्रभावी कार्ययोजना तैयार करेगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp