Chhattisgarh Agristack Registration: छत्तीसगढ़ में किसानों को एक क्लिक में सभी योजनाओं का फायदा.. Agristack के तहत 2.64 किसानों का रजिस्ट्रेशन पूरा

किसान सीधे agristack.net/chhattisgarh में जाकर पंजीयन करा सकता है। सबसे पहले इस वेबसाईट में जाकर अपना आईडी बनाना होगा, उसके बाद अपना आधार नम्बर डालकर सबमिट करना होगा।

Chhattisgarh Agristack Registration: छत्तीसगढ़ में किसानों को एक क्लिक में सभी योजनाओं का फायदा.. Agristack के तहत 2.64 किसानों का रजिस्ट्रेशन पूरा

Chhattisgarh Agristack Farmers Registration || Image- IBC24 Demo pic

Modified Date: February 21, 2025 / 09:58 pm IST
Published Date: February 21, 2025 6:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एग्रीस्टैक योजना: छत्तीसगढ़ में 2.64 लाख किसानों का पंजीयन, 2.63 लाख को किसान आईडी जारी
  • किसानों को मिलेगा सभी सरकारी योजनाओं का लाभ, बार-बार केवाईसी कराने की जरूरत खत्म
  • एग्रीस्टैक से डिजिटल किसान डाटाबेस तैयार, पंजीयन के लिए agristack.net/chhattisgarh पर करें आवेदन

Chhattisgarh Agristack Farmers Registration : रायपुर: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा एग्रीस्टैक योजना के तहत देश भर के किसानों का डिजिटल डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत छत्तीसगढ़ में अब तक 2.64 लाख किसानों का पंजीयन किया जा चुका है तथा 2.63 लाख किसानों को किसान आईडी जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत किसानों का पंजीयन करने में बालोदाबाजार, कोंडागांव, गरियाबंद बालोद और महासमुद पांच टाॅप जिलों में शामिल हैं।

Read More: Ruckus At Farewell Party: फेयरवेल पार्टी के नाम पर स्कूली छात्र-छात्राओं का हुड़दंग, सड़क पर किया खतरनाक स्टंट, अब हुए निलंबित

किसानों को हर सरकारी स्कीम का लाभ लेने के लिए अलग-अलग केवाईसी कराना होता है। एग्रीस्टैक में एक बार पंजीयन कराने के बाद किसान का सम्पूर्ण डाटाबेस तैयार हो जाता है। इसके लिए सरकार की तरफ से बार-बार केवाईसी कराने की टेंशन को खत्म कर दिया गया है. अब किसानों को सिर्फ एक बार केवाईसी कराने पर हर सरकारी स्कीम का लाभ मिल जाएगा. उल्लेखनीय है कि एग्रोस्टैक भारतीय कृषि क्षेत्र के लिए एक डिजिटल ईकोसिस्टम है, जिसे भारत सरकार ने विकसित किया है, जिसका उद्देश्य किसानों का सम्पूर्ण डाटाबेस बनाना है, जिसमें किसानों की पहचान, भूमि रिकार्ड, आय, ऋण, फसल और बीमा की जानकारी समाहित होगा।

 ⁠

Read More: Delhi Protem Speaker: अरविंदर सिंह लवली बने दिल्ली के ‘प्रोटेम स्पीकर’, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ

कैसे कराएं पंजीयन?

Chhattisgarh Agristack Farmers Registration : किसान सीधे agristack.net/chhattisgarh में जाकर पंजीयन करा सकता है। सबसे पहले इस वेबसाईट में जाकर अपना आईडी बनाना होगा, उसके बाद अपना आधार नम्बर डालकर सबमिट करना होगा। इसके बाद आधार से लिंक मोबाईल नम्बर पर एक ओटीपी आएगा। उसके बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी, जिसमें जमीन, ऋण, बीमा, आदि की जानकारी देनी होगी। अधिक जानकारी के लिए अपने हल्का के पटवारी से सम्पर्क किया जा सकता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown