CG Cabinet Expansion News: कब होगा छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रीमंडल में विस्तार?.. गृहमंत्री ने कही बड़ी बात, उप चुनाव के परिणाम पर कांग्रेस को घेरा
Chhattisgarh Cabinet Expansion Latest News and Update चुनाव के बाद गठन हुए कैबिनेट में एक मंत्री का पद रिक्त रखा गया था तो वही स्कूल शिक्षा मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल के सांसद निर्वाचित होने के बाद एक पद और खाली है।
Chhattisgarh Cabinet Expansion Latest News and Update
Chhattisgarh Cabinet Expansion Latest News and Update: रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के साय कैबिनेट में दो मंत्रियों की जगह खाली हैं। चुनाव के बाद गठन हुए कैबिनेट में एक मंत्री का पद रिक्त रखा गया था तो वही स्कूल शिक्षा मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल के सांसद निर्वाचित होने के बाद एक पद और खाली है। ऐसे में सवाल पूछे जा रहे हैं कि सरकार कब इन दो पदों पर मंत्रियों की नियुक्ति करेगी?
इस पूरे सवाल पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा ने IBC24 से बातचीत के है। विजय शर्मा ने बताया हैं कि कब और किसे मंत्री नियुक्त किया जाए यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। उम्मीद हैं कि सीएम इस पर जल्द निर्णय लेंगे। पूरा कैबिनेट पूरे छत्तीसगढ़ के लिए काम कर रहा है। सभी विभागों में बेहतर ढंग से कामकाज चल रहा है। शेष किसे मंत्री बनाना है इस पर फैसले प्रदेश के मुखिया ही करेंगे।
कांग्रेस में अन्तर्कलह
Chhattisgarh Cabinet Expansion Latest News and Update: कांग्रेस के भीतर अंतरकलह और नेताओं के बीच असंतोष के सवाल पर विजय शर्मा ने कहा, कांग्रेस में व्यक्ति के लिए काम किया जाता है, संस्था के लिए नहीं। भाजपा में जब कभी किसी प्रत्याशी का चयन होता है तो सभी उसे जिताने के लिए कमल पर वोट देने के लिए एकत्रित हो जाते हैं। वही इस परंपरा के उलट कांग्रेस में पसंद के नेता को टिकट नहीं मिलने पर दूसरे नेता उनके खिलाफ हो जाते है, अपनी खुन्नस निकालते है।
चुनाव परिणामों पर दी प्रतिक्रिया
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बीते दिनों संपन्न हुए महाराष्ट्र और झारखण्ड समेत अलग-अलग राज्यों के उप चुनाव के नतीजों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। विजय शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र के परिणामों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता ने मेहनत और ईमानदारी से काम करने वाली भाजपा को बहुमत दिया है। वही जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वालों को नकारा है।
Chhattisgarh Cabinet Expansion Latest News and Update: इसी तरह झारखंड में भाजपा को 33% वोट मिले जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा को 23 % वोट मिले। हालांकि 23% वोट पाकर भी वह आगे बढ़ गए हैं वो अलग बात है। छत्तीसगढ़ से जो लोग प्रचारक के तौर पर वहां गए थे उन्होंने अथक परिश्रम किया है। झारखंड में बहुत सारी सीट थी जहां पर भाजपा को और काम करना था जो नहीं हो पाया। उन्होंने दावा किया कि, झूठ बोलकर हेमंत सोरेन ने झारखंड में सरकार बनाई है। विजय शर्मा ने कहा कि यह सही है कि, भाजपा के पक्ष में अपेक्षा ले अनुसार परिणाम नहीं आये, लेकिन झारखण्ड में हम मजबूती से विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।
विजय शर्मा ने कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने जहां-जहां प्रचार किया वहां-वहां कांग्रेस हारी है। भाजपा के स्टार प्रचारकों से ज्यादा काम भाजपा के लिए कांग्रेस के छत्तीसगढ़ के शीर्ष नेताओं ने किया है। कांग्रेस के नेता सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे थे, जब आप अपने काम की बात करेंगे तो जनता सुनेगी और समझेगी, केवल शिगूफा छोड़ेंगे तो जनता नकार देगी।

Facebook



