Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़वासियों के लिए जरूरी खबर, बदल गया राजभवन का नाम, अब इस नए नाम से पहचाना जाएगा राज्य का प्रमुख भवन…
छत्तीसगढ़ राज्य का राजभवन अब ‘‘लोकभवन’’ के नाम से जाना जाएगा।
CG NEWS/IMSGE SOURCE; ibc24
- छत्तीसगढ़ राजभवन अब ‘लोकभवन’
- पीएम घोषणा के 24 घंटे में बदलाव
- गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
Chhattisgarh News: रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य का राजभवन अब ‘‘लोकभवन’’ के नाम से जाना जाएगा। यह बड़ा बदलाव PMO की हाल की घोषणा के सिर्फ 24 घंटे के भीतर लागू किया गया। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार, राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने राजभवन का नाम परिवर्तित करने का आदेश आज जारी कर दिया।
छत्तीसगढ़ के राज भवन का नाम बदल गया
राज्यपाल के सचिव ने बताया कि इस निर्णय के पीछे का सुझाव राज्यपालों के सम्मेलन-2024 में दिया गया था। सम्मेलन में यह प्रस्ताव रखा गया था कि राज्य के राजभवनों का नाम बदलकर उन्हें अधिक लोकतांत्रिक और जनप्रिय बनाने के उद्देश्य से ‘‘लोकभवन’’ किया जाए। इस सुझाव को गृह मंत्रालय ने अनुमोदित किया और आज इसे आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया।
राज भवन की जगह लोक भवन किया गया नाम
अब से छत्तीसगढ़ में सभी शासकीय दस्तावेजों, पत्राचार और आधिकारिक प्रयोजनों में ‘‘राजभवन’’ की जगह ‘‘लोकभवन’’ शब्द का उपयोग किया जाएगा।
राज्यपाल सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने कहा कि नाम परिवर्तन का निर्णय पूरी तरह प्रधानमंत्री की घोषणा और केंद्रीय दिशानिर्देशों के अनुरूप लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि राजभवन के परिसर में सभी संकेतक, बोर्ड और सरकारी नोटिस में अब ‘‘लोकभवन’’ शब्द का प्रयोग किया जाएगा।

Facebook



