CG Vidhan Sabha Mansoon Session Live Today: छग विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन.. अनुज शर्मा उठाएंगे खदानों के परिवहन से प्रदूषण का मुद्दा.. ये मंत्री देंगे सवालों का जवाब
रायपुर स्थित विधानसभा परिसर में आज ‘‘उत्कृष्ट अलंकरण समारोह’’ का आयोजन होगा।
CG Vidhan Sabha Mansoon Session 2025 || Image- IBC24 News File
- विधानसभा सत्र में खनन प्रदूषण का मुद्दा उठेगा
- डिप्टी सीएम और मंत्री देंगे प्रश्नों के जवाब
- उत्कृष्ट अलंकरण समारोह आज विधानसभा परिसर में आयोजित
CG Vidhan Sabha Mansoon Session 3rd Day Live: रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। आज के प्रश्नकाल में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री श्याम बिहारी सवालों का जवाब देंगे। इसी तरह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और दयालदास बघेल पत्रों को पटल पर रखेंगे।
आज की विधानसभा की कार्यवाही में सदन में दो ध्यानाकर्षण लगाए जाएंगे। इनमें कृषि यंत्र, उपकरणों के वितरण पर लगाया गया ध्यानाकर्षण शामिल होगा। बलौदाबाजर विधायक अनुज शर्मा खदानों के परिवहन से प्रदूषण का मुद्दा उठाएंगे। आज सदन में तीन याचिकाओं को प्रस्तुत किया जाएगा। यह याचिका विधानसभा सदस्य कुंवर निषाद, अजय चंद्राकर और रोहित साहू प्रस्तुत करेंगे।
आज अलंकरण समारोह
CG Vidhan Sabha Mansoon Session 3rd Day Live: रायपुर स्थित विधानसभा परिसर में आज ‘‘उत्कृष्ट अलंकरण समारोह’’ का आयोजन होगा। यह अलंकरण उत्कृष्ट विधायक, उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार को दिया जाएगा। इसी तरह उत्कृष्ट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर को भी यह अलंकरण दिया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह इस विशेष समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उनके साथ कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास मंहत और संसदीय कार्यमंत्र केदार कश्यप समेत सभी दलों के विधायक व राज्य शासन के बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Facebook



