New Cabinet of Chhattisgarh: हाई कमान से हरी झंडी लेकर लौटे सीएम साय, जल्द करेंगे मंत्रिमंडल की घोषणा…
New Cabinet of Chhattisgarh: हरी झंडी लेकर लौटे मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय आलाकमान से मुलाकात के बाद पार्टी जल्द पत्ते खोलेगी।
New Cabinet of Chhattisgarh
New Cabinet of Chhattisgarh: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा के साथ दिल्ली से लौट आए हैं। बता दें कि कल दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने गए थे। सीएम विष्णु देव साय नए मंत्रिमंडल के सदस्यों की लिस्ट लेकर दिल्ली में आलाकमान से बातचीत की। दिल्ली से हरी झंडी लेकर लौटे मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय आलाकमान से मुलाकात के बाद पार्टी जल्द पत्ते खोलेगी। इसमें नए और पुराने चेहरे भी शामिल होंगे।
New Cabinet of Chhattisgarh: वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के गठन की जानकारी के साथ धान खरीद को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादा किया है, उसे पूरा किया जायेगा। किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। विष्णुदेव साय मंत्री मंडल में नए पुराने चेहरे शामिल होंगे। बता दें कि दिल्ली से हाई कमान के ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद सीएम विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल की जल्द घोषणा करेंगे।
▶️ रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की है, कुछ चर्चाएं हुई हैं बहुत जल्द मंत्रिमंडल का गठन होगा। नए और पुराने दोनों चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी।"#Raipur | #VishnudeoSai |… pic.twitter.com/f5JzAV2z4Q
— IBC24 News (@IBC24News) December 18, 2023

Facebook



