Plane Black Box Recovered: अब खुलेगा हवाई हादसे से जुड़ा हर राज.. AAIB ने मौके से बरामद किया क्रैश विमान का ‘ब्लैक-बॉक्स’..

Ajit Pawar Crashed Plane Black Box Recovered: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पार्थिव शरीर को आज उनकी 'अंतिम यात्रा' के लिए एक सजे हुए रथ में ले जाया गया। रथ को फूलों से सजाया गया है और उस पर पवार की तस्वीर और "स्वर्गीय अजीतदादा पवार अमर रहें" लिखा हुआ एक बोर्ड लगा है।

Plane Black Box Recovered: अब खुलेगा हवाई हादसे से जुड़ा हर राज.. AAIB ने मौके से बरामद किया क्रैश विमान का ‘ब्लैक-बॉक्स’..

Ajit Pawar Crashed Plane Black Box Recovered || Image- AR Aviation File Image

Modified Date: January 29, 2026 / 01:13 pm IST
Published Date: January 29, 2026 12:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बारामती विमान हादसे का ब्लैक बॉक्स मिला
  • AAIB और DGCA जांच में जुटी
  • मंत्रालय ने जांच तेज होने की पुष्टि

नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि 28 जनवरी को बारामती में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है। (Ajit Pawar Crashed Plane Black Box Recovered) इस दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की जान चली गई थी। हादसे की वजहों को जानने जांच एजेंसी तेजी से काम कर रही है।

मंत्रालय ने किया Tweet

एक ‘एक्स’ पोस्ट पर मंत्रालय ने कहा कि, “एक संपूर्ण, पारदर्शी और समयबद्ध जांच सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है”। मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली स्थित एएआईबी के तीन अधिकारियों की एक टीम और मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय स्थित डीजीसीए के तीन अधिकारियों की एक अन्य टीम 28 जनवरी को दुर्घटनास्थल पर पहुंची थी। “एएआईबी के महानिदेशक भी उसी दिन घटनास्थल पर पहुंचे। जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है।”

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) कि, वह निर्धारित एसओपी और दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए, निर्धारित समय सीमा के भीतर जांच पूरी करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। (Ajit Pawar Crashed Plane Black Box Recovered) मंत्रालय ने कहा, “यह जांच AAIB नियम, 2025 के नियम 5 और 11 के अनुसार शुरू की गई है।”

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और पांच अन्य लोगों की जान लेने वाले विमान हादसे की जांच कर रहे अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल से वॉयस रिकॉर्डर और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर बरामद कर लिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने पुष्टि की है कि उपकरण घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है।

जारी है दिवंगत नेता का अंतिम संस्कार

राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता के अंतिम संस्कार की तैयारियां बारामती के विद्या प्रतिष्ठान मैदान में चल रही हैं। एनसीपी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के समर्थक अहिल्याबाई होलकर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बाहर उनके पार्थिव शरीर को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए जमा हुए, जब उन्हें वहां से बाहर ले जाया गया। (Ajit Pawar Crashed Plane Black Box Recovered) महाराष्ट्र के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अंतिम यात्रा सुबह 9 बजे विद्या प्रतिष्ठान परिसर (गदिमा) से शुरू हो चुकी है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पार्थिव शरीर को आज उनकी ‘अंतिम यात्रा’ के लिए एक सजे हुए रथ में ले जाया गया। रथ को फूलों से सजाया गया है और उस पर पवार की तस्वीर और “स्वर्गीय अजीतदादा पवार अमर रहें” लिखा हुआ एक बोर्ड लगा है। अजीत ‘दादा’ पवार का बुधवार को बारामती हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में निधन हो गया। उन्होंने राजनीति में उतार-चढ़ाव से भरे एक लंबे करियर को पीछे छोड़ दिया। वे जिला परिषद चुनाव के लिए एक जनसभा में भाग लेने बारामती जा रहे थे।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown