सीएम बघेल ने जताया दुख, अरपा नदी में डूबने से 3 लड़कियों की हुई मौत, जिला प्रशासन को दिए ये निर्देश

CM bhupesh on apara drowning incident अरपा नदी में डूबने से 3 लड़कियों की मौत, सीएम भूपेश बघेल ने घटना पर जताया दुख:

सीएम बघेल ने जताया दुख, अरपा नदी में डूबने से 3 लड़कियों की हुई मौत, जिला प्रशासन को दिए ये निर्देश

CM bhupesh on apara drowning incident

Modified Date: July 17, 2023 / 04:49 pm IST
Published Date: July 17, 2023 4:49 pm IST

CM bhupesh on apara drowning incident: रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अरपा नदी में नहाते समय सेंदरी गांव की तीन लड़कियों की पानी में डूबने से हुई मौत के मामले में गहरा दुख जताया है। साथ ही पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद के निर्देश भी जारी किए है। बता दें आज सवेरे नहाने गई 18 वर्षीय पूजा पटेल, 14 वर्षीय रितु पटेल और 11 वर्षीय धनेश्वरी पटेल नदी के ही किसी गड्ढे में डूब गई।

CM bhupesh on apara drowning incident: धनेश्वरी पटेल के पिता मंदू पटेल हैं व पूजा पटेल, रितु पटेल दोनो सगी बहने सुशील पटेल की बेटी है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।

CM bhupesh on apara drowning incident: बता दें कि सेंदरी की रहने वाली पूजा पटेल (18) अपनी छोटी बहन रितू पटेल (14) व चचेरी बहन धनेश्वरी पटेल (11) सोमवार की सुबह घर से अरपा नदी नहाने जाने के लिए निकली थीं। तीनों बहनें सेंदरी रेत घाट के पास नहा रही थीं। तभी अचानक धनेश्वरी गहरे पानी में चली गई। जिसे बचाने के चक्कर में रितु और पूजा भी गहराई में समा गईं।

 ⁠

ये भी पढ़ें- अगले 24 घंटे इस जिलों में होगी भारी बारिश, विभाग ने जारी किया यलो और ऑरेंज अलर्ट

ये भी पढ़ें- टोल टैक्स पर महिला की दबंगई! टोलकर्मी को जमीन पर पटक किया ऐसा काम, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी हरकत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...