टॉपर छात्रों को हेलीकॉप्टर राइड के बाद सीएम ने किया सम्मानित, खाते में ट्रांसफर किए डेढ़ लाख रुपए
CM honored topper students after helicopter ride, one and a half lakh rupees टॉपर छात्रों को हेलीकॉप्टर राइड के बाद सीएम ने किया सम्मानित, खाते में ट्रांसफर किए डेढ़ लाख रुपए
रायपुर: बीते दिन ही छत्तीसगढ़ शासन ने कक्षा 12वीं और 10 वीं के छात्रों को हेलीकॉप्टर में घुमाने का वादा पूरा किया है। हेलीकॉप्टर से घुमाने का ये वादा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था। जिसको रिजल्ट के 3 महीने बात पूरा किया गया है। आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने टॉपर विद्यार्थियों को सीएम हाउस में सम्मानित किया। सम्मानित विद्यार्थियों की संख्या 125 बताई जा रही है। साथ ही साथ टॉपर को 1.5 लाख की सम्मान राशी प्रदान की गई है।
Read More: IND vs SA Live Score : भारतीय टीम को दूसरा झटका, शुभमन गिल हुए आउट
आपको बता दें कि टॉपर छात्रों के लिए सीएम भूपेश ने कहा कि, ये विद्यार्थी देश की उन्नति में भागीदार होने वाले हैं। हमारी सरकार सभी छात्रों को प्रोत्साहित करने लिए इसी योजनाएं लाने के प्रयास में है। जो राज्य के छात्रों में अगला टॉपर बनने का जोश पैदा करे। सीएम ने आगे कहा मै खुद को विद्यार्थी ही मानता हूं। क्योंकि लोक में आए दिन नई समस्या सामने होती हैं। जिससे निपटने के लिए हमको हर पल खुद को अपडेट रखना होता है।

Facebook



