Shala Praveshotsav: ‘खूब पढ़ो, आगे बढ़ो और छत्तीसगढ़ के गौरव बनो..’ शाला प्रवेश उत्सव पर सीएम साय ने छात्रों को दिया ये संदेश

Shala Praveshotsav: 'खूब पढ़ो, आगे बढ़ो और छत्तीसगढ़ के गौरव बनो..' शाला प्रवेश उत्सव पर सीएम साय ने छात्रों को दिया ये संदेश| CG School Open Latest News

Shala Praveshotsav: ‘खूब पढ़ो, आगे बढ़ो और छत्तीसगढ़ के गौरव बनो..’ शाला प्रवेश उत्सव पर सीएम साय ने छात्रों को दिया ये संदेश

CG School Open Latest News/Image Credit: IBC24 Customized

Modified Date: June 16, 2025 / 08:07 am IST
Published Date: June 16, 2025 7:57 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में आज मनाया जाएगा शाला प्रवेश उत्सव
  • स्कूलों में छात्रों का अभिनंदन कर उत्साह बढ़ाया जाएगा
  • शाला प्रवेश उत्सव सीएम ने छात्रों को दिया संदेश

CG School Open Latest News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज यानि 16 जून से स्कूल खुलने लगे हैं। आज प्रदेशभर के स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मानया जाएगा। इस दौरान छात्रों का अभिनंदन कर उत्साह बढ़ाया जाएगा। बता दें कि, तिलक लगाकर छात्रों का स्वागत किया जाएगा। साथ ही, छात्रों का मुंह मीठा करा कर नए सत्र की शुरुआत की जाएगी। इस खास मौके पर सीएम साय ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को नए शैक्षणिक सत्र के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

Read More: Aaj ka Mausam: खत्म हुआ इंतजार.. प्रदेश में मात्र इतने घंटों बाद दस्तक देने जा रहा मानसून, IMD ने जारी किया गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट 

सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि, प्यारे बच्चों, आज से स्कूल की घंटी फिर से गूंजने लगी है। नई किताबों की खुशबू, नई कक्षा का उत्साह और नए सपनों के साथ फिर से एक नई शुरुआत हो रही है। आज का यह दिन हम सबके लिए विशेष है। मैं आप सभी से कहना चाहता हूँ कि खूब मन लगाकर पढ़िये, जिज्ञासा के साथ प्रश्न पूछिए, उत्तर खोजिए और आगे बढ़िए। आपकी शिक्षा, आपका उज्ज्वल भविष्य हमारी प्राथमिकता है। हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि अब कोई भी विद्यालय शिक्षक विहीन न रहे। हम हर वह प्रयास कर रहे हैं, जिससे शिक्षा का बेहतर वातावरण बने।

Read More: Earthquake in Lima: भूकंप के तेज झटके से कांपी यहां की धरती.. चट्टानों से उठा रेत का गुब्बार, दहशत में आए लोगों से की गई ये अपील 

सीएम साय ने कहा कि, हमने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नई शिक्षा शिक्षा नीति के संकल्पों के अनुरूप बदलाव कर पूरे प्रदेश के भविष्य को संवारने का प्रयास किया है। आप केवल मन लगाकर पढ़िये, बाकी की चिंता मुझ पर छोड़ दीजिये। खूब पढ़ो, आगे बढ़ो और छत्तीसगढ़ के गौरव बनो। आप सभी बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को नए शैक्षणिक सत्र के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। बता दें कि, शाला प्रवेश उत्सव पर आज बिलासपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव शामिल होंगे। पीएम श्री सेजेस कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा में आयोजन होगा। इसमें विधायक, मेयर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

 ⁠

 

 


लेखक के बारे में