Earthquake in Lima/Image Credit: Pexels
Earthquake in Lima: पेरू। दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के लीमा में बीती रात आए तेज भूकंप से लोगो में दहशत का माहौल है। बता दें कि, लीमा में आए भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई। भूकंप के बाद चट्टानों से रेत का गुब्बार उठने से लोगों में डर का माहौल देखा गया। हालांकि किसी तरह के जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है, लेकिन निवासियों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 11:35 बजे प्रशांत महासागर में आया, जिसका केंद्र राजधानी लीमा के पश्चिम में कैलाओ से 23 किलोमीटर (14 मील) दक्षिण-पश्चिम में स्थित था। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को पेरू के मध्य तट पर भूकंप के झटके महससू किए गए, जिसने लीमा और बंदरगाह शहर कैलाओ को हिलाकर रख दिया।
Earthquake in Lima: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आपातकालीन संचालन केंद्र ने लीमा में पांच लोगों के घायल होने की सूचना दी है भूकंप के कारण लीमा में खेले जा रहे एक प्रमुख फुटबॉल मैच को भी स्थगित करना पड़ा। वहीं, भूकंप से लीमा में एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है। बताा जा रहा है कि, एक दीवार उसकी कार पर गिर गई जिसमें उसकी मौत हो गई।