Earthquake in Lima: भूकंप के तेज झटके से कांपी यहां की धरती.. चट्टानों से उठा रेत का गुब्बार, दहशत में आए लोगों से की गई ये अपील

Earthquake in Lima: भूकंप के तेज झटके से कांपी यहां की धरती.. चट्टानों से उठा रेत का गुब्बार, दहशत में आए लोगों से की गई ये अपील

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 07:37 AM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 07:38 AM IST

Earthquake in Lima/Image Credit: Pexels

HIGHLIGHTS
  • पेरू के लीमा में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप
  • भूकंप के बीच चट्टानों से उठा रेत का गुब्बार
  • निवासियों से सतर्क रहने की अपील की गई

Earthquake in Lima: पेरू। दक्षिण अमेरिकी देश पेरू के लीमा में बीती रात आए तेज भूकंप से लोगो में दहशत का माहौल है। बता दें कि, लीमा में  आए भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई। भूकंप के बाद चट्टानों से रेत का गुब्बार उठने से लोगों में डर का माहौल देखा गया। हालांकि किसी तरह के जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है, लेकिन निवासियों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

Read More: Aaj ka Mausam: खत्म हुआ इंतजार.. प्रदेश में मात्र इतने घंटों बाद दस्तक देने जा रहा मानसून, IMD ने जारी किया गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट 

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 11:35 बजे प्रशांत महासागर में आया, जिसका केंद्र राजधानी लीमा के पश्चिम में कैलाओ से 23 किलोमीटर (14 मील) दक्षिण-पश्चिम में स्थित था। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को पेरू के मध्य तट पर भूकंप के झटके महससू किए गए, जिसने लीमा और बंदरगाह शहर कैलाओ को हिलाकर रख दिया।

Read More: Pune Bridge Collapse Update: इंद्रायणी नदी पर बने पुल के ढहने से 4 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल 

Earthquake in Lima: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आपातकालीन संचालन केंद्र ने लीमा में पांच लोगों के घायल होने की सूचना दी है भूकंप के कारण लीमा में खेले जा रहे एक प्रमुख फुटबॉल मैच को भी स्थगित करना पड़ा। वहीं, भूकंप से लीमा में एक व्यक्ति की मौत की भी खबर है। बताा जा रहा है कि, एक दीवार उसकी कार पर गिर गई जिसमें उसकी मौत हो गई।

 

लीमा में भूकंप की तीव्रता कितनी रही?

लीमा में आए भूकंप की तीव्रता 6.1 रिक्टर स्केल पर मापी गई, जो एक मध्यम से मजबूत श्रेणी का भूकंप माना जाता है।

भूकंप का केंद्र (एपिसेंटर) कहां था?

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप का केंद्र लीमा के पास रहा, जिससे शहर के कई हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए।

क्या भूकंप के बाद किसी प्रकार की भूस्खलन या अन्य घटनाएं हुईं?

चट्टानों से रेत का गुब्बार उठते हुए देखा गया, जो भूकंप के कारण हुआ स्थानीय भूस्खलन या मिट्टी के खिसकने का संकेत हो सकता है।

क्या इस भूकंप में किसी तरह की जान-माल की हानि हुई है?

फिलहाल की रिपोर्ट के अनुसार, कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।