Competitions of third phase started in Chhattisgarhia Olympics

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में तीसरे चरण की प्रतियोगिताएं शुरू, खेले जाएंगे 14 प्रकार के खेल…

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में तीसरे चरण की प्रतियोगिताएं शुरू, खेले जाएंगे 14 प्रकार के खेल : Competitions of third phase started in Chhattisgarhia Olympics, 14 types of sports will be played...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : October 29, 2022/8:22 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में तीसरे चरण की प्रतियोगिता शुरु हो गई है। 14 अलग-अलग प्रकार के खेलों का मेला लगाया जाएगा। जनवरी के प्रारंभिक सप्ताह तक 6 चरणों में विभिन्न खेल खेले जाएंगे। 29 अक्टूबर को सुभाष स्टेडियम में बिल्लस, बांटी (कंचा), पिट्टूल, संखली, गिल्ली डंडा की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और कोटा स्टेडियम में लंगड़ी दौड़, 100 मी. दौड़, लंबी कूद का आयोजन किया जाएगा। पहले चरण में राजीव युवा मितान क्लब और दूसरे चरण में जोन स्तर पर खेलों का सफल आयोजन हुआ। तीसरे चरण में जोन स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता भाग ले रहे हैं।

यह भी पढ़े :  लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले, बीते 24 घंटों में मिले इतने नए मरीज, सभी का इलाज जारी