Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हुआ गांधी परिवार का कोई भी सदस्य, मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे अध्यक्षता

स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हुआ गांधी परिवार का कोई सदस्य! Gandhi Pariwar Not Attend Steering Committee Meeting

Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हुआ गांधी परिवार का कोई भी सदस्य, मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे अध्यक्षता

RAHUL SONIA AND PRIYANKA

Modified Date: February 24, 2023 / 12:06 pm IST
Published Date: February 24, 2023 11:42 am IST

रायपुर: Gandhi Pariwar Not Attend Steering Committee Meeting छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन शुरू हो चुका है। सबसे पहले संचालन समिति की बैठक हो रही है, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे हैं। स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में सीएम भूपेश बघेल, कुमारी शैलजा, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह सहित सभी दिग्गज नेता मौजूद हैं। लेकिन अहम बात ये है कि इस बैठक में गांधी परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ है।

Read More: Congress Adhiveshan 2023 in Raipur : कांग्रेस स्टीयरिंग कमिटी की बैठक शुरू, 2024 में केंद्र और 9 राज्यों की सत्ता में वापसी का प्लान

Gandhi Pariwar Not Attend Steering Committee Meeting कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान द्वारा यह एक बड़ा संकेत है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संगठन चलाने के लिए खुली छूट दी गई है। कांग्रेस संचालन समिति के एक वरिष्ठ सदस्य ने मीडिया से बात करते हुएब बताया कि “पूर्ण सत्र में संचालन समिति की बैठक में गांधी परिवार से कोई सदस्य उपस्थित नहीं होगा, यह संकेत है कि संगठन अब खड़गे जी द्वारा चलाया जाएगा। बीजेपी का सारा प्रोपेगैंडा झूठा है कि खड़गे जी सिर्फ रबर स्टैंप होंगे। संदेश स्पष्ट है कि खड़गे जी को पार्टी चलाने की खुली छूट दी गई है।

 ⁠

Read More: MBBS और इंजीनियरिंग चयन प्रक्रिया में बदलाव! अब सरकारी स्कूल के बच्चों का अलग से बनेगा मेरिट लिस्ट

संचालन समिति के एक अन्य सदस्य ने कहा कि बीते 25 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि गांधी परिवार संचालन समिति की बैठक में उपस्थित नहीं होगा। संदेश है कि खड़गेजी पर पार्टी नेतृत्व का कोई दबाव नहीं है और अब यह उन पर छोड़ दिया गया है कि संगठन कैसे चलाया जाएगा।

Read More: घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, 3 लोगों की मौत, बीती रात हुई 3 घटनाओं में 15 लोगों की अकाल मृत्यू

वहीं, कांग्रेस पार्टी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी करीब 2.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। जबकि सोनिया और प्रियंका गांधी के आने के समय के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"