Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हुआ गांधी परिवार का कोई भी सदस्य, मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे अध्यक्षता
स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में शामिल नहीं हुआ गांधी परिवार का कोई सदस्य! Gandhi Pariwar Not Attend Steering Committee Meeting
RAHUL SONIA AND PRIYANKA
रायपुर: Gandhi Pariwar Not Attend Steering Committee Meeting छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन शुरू हो चुका है। सबसे पहले संचालन समिति की बैठक हो रही है, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे हैं। स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में सीएम भूपेश बघेल, कुमारी शैलजा, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह सहित सभी दिग्गज नेता मौजूद हैं। लेकिन अहम बात ये है कि इस बैठक में गांधी परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ है।
Gandhi Pariwar Not Attend Steering Committee Meeting कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस आलाकमान द्वारा यह एक बड़ा संकेत है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संगठन चलाने के लिए खुली छूट दी गई है। कांग्रेस संचालन समिति के एक वरिष्ठ सदस्य ने मीडिया से बात करते हुएब बताया कि “पूर्ण सत्र में संचालन समिति की बैठक में गांधी परिवार से कोई सदस्य उपस्थित नहीं होगा, यह संकेत है कि संगठन अब खड़गे जी द्वारा चलाया जाएगा। बीजेपी का सारा प्रोपेगैंडा झूठा है कि खड़गे जी सिर्फ रबर स्टैंप होंगे। संदेश स्पष्ट है कि खड़गे जी को पार्टी चलाने की खुली छूट दी गई है।
संचालन समिति के एक अन्य सदस्य ने कहा कि बीते 25 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि गांधी परिवार संचालन समिति की बैठक में उपस्थित नहीं होगा। संदेश है कि खड़गेजी पर पार्टी नेतृत्व का कोई दबाव नहीं है और अब यह उन पर छोड़ दिया गया है कि संगठन कैसे चलाया जाएगा।
वहीं, कांग्रेस पार्टी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी करीब 2.30 बजे रायपुर पहुंचेंगे। जबकि सोनिया और प्रियंका गांधी के आने के समय के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।

Facebook



