EX-Naxalite Passed 10th Exam: 14 लाख के इनामी पूर्व नक्सली ने पास की 10वीं की बोर्ड परीक्षा, डिप्टी सीएम ने वीडियो कॉल पर दी बधाई, नक्सल संगठन से की ये अपील

EX-Naxalite Passed 10th Exam: 14 लाख के इनामी पूर्व नक्सली ने पास की 10वीं की बोर्ड परीक्षा, डिप्टी सीएम ने वीडियो कॉल पर दी बधाई

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 02:37 PM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 02:40 PM IST

EX-Naxalite Passed 10th Exam: रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय सरकार के आते ही नक्सलियों का सफाया होने लगा है। अभी तक कई इनामी नक्सलियों ने स्वयं आत्मसमर्पण किया है तो कई मुठभेड़ में मारे गए। इसी बीच खबर सामने आई है, कि एक पूर्व नक्सली ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास कर ली है। बता दें कि इनके ऊपर 14 लाख रुपए का इनाम था। खुद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने उन्हें वीडियो काल पर बधाई दी है।

Read More: Sushil Anand Shukla Statement: योजनाओं का नाम बदलने पर मचा बवाल, कांग्रेस संचार प्रमुख ने कहा – ‘नक्कालों की सरकार..’ 

डिप्टी सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट कर वीडियो साझा किया है, जिसमें लिखा- “पूर्व में नक्सली रहे दिवाकर जी ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा पास कर ली उन्हें बहुत बहुत बधाई। दिवाकर और उनकी पत्नी ने 17 वर्षों तक नक्सली के रूप में कार्य किया। अब मुख्य धारा में समाज में एक अलग पहचान बना रहे हैं। दिवाकर जैसे कई युवा जो पहले भटक गए थे अपना भविष्य गढ़ने के लिए शिक्षा की राह पर निकल पड़े हैं। नक्सल संगठन में जुड़े लोगों से विनम्र निवेदन है वे अपना हथियार छोड़ दें और समाज के हित में काम करें।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो