Diwali Bonus For Government Employees: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, दिवाली से पहले मिलेगी सैलरी, सीएम ने दिए निर्देश
Diwali Bonus For Government Employees: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, दिवाली से पहले मिलेगी सैलरी, सीएम ने दिए निर्देश
Diwali Bonus For Government Employees
रायपुर। Diwali Bonus For Government Employees: छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्म्चारियों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। जिसमें सीएम विष्णु देव साय की पहल पर छत्तीसगढ़ के अधिकारियों, कर्मचारियों को दीपावली से पहले वेतन देने का ऐलान किया गया है। यह फैसला प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए दीपावली का बड़ा तोहफा है।
बता दें कि, इस जारी आदेश के अनुसार अक्टूबर 2024 के वेतन और मजदूरी के भुगतान 28 अक्टूबर 2024 से करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि सभी को दिवाली से पहले वेतन मिले ताकि सभी अच्छे से त्योहार मना सकें। वित्त विभाग द्वाराआदेश के अनुसार व्यावसायिक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को पारिश्रमिक, मजदूरी, और मानदेय का भुगतान भी 28 अक्टूबर से किया जाएगा।
Diwali Bonus For Government Employees: वहीं सीएम विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर एक्स पर ट्वीट कर कहा कि, ‘दीपावली पर्व के मद्देनजर प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों का अक्टूबर माह का वेतन, जो नवंबर में देय है, उसका भुगतान 28 अक्टूबर 2024 तक करने हेतु संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिए हैं। अधिकारियों-कर्मचारियों को दिवाली के पूर्व वेतन मिलने से वह धूमधाम से त्यौहार मना सकेंगे। आप सभी को दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



