मशहूर रंगकर्मी हबीब तनवीर की 14वीं पुण्यतिथि, CM भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

मशहूर रंगकर्मी हबीब तनवीर की 14वीं पुण्यतिथि, CM भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

Habib Tanvir Death Anniversary Today

Modified Date: June 8, 2023 / 10:59 am IST
Published Date: June 8, 2023 10:59 am IST

रायपुर: आज मशहूर रंगकर्मी हबीब तनवीर की पुण्यतिथि हैं। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। (Habib Tanvir Death Anniversary Today) उन्होंने कहा की हबीब तनवीर की उपलब्धि और योगदान को देखते हुए सरकार ने उनके नाम पर पुरस्कार प्रदान करने का फैसला किया है।

CG News in Hindi: Team India में छत्तीसगढ़ की बेटी अंजली खलखो का चयन, हांगकांग में दमदार प्रदर्शन के बाद अब कनाडा होंगी रवाना

सीएम बघेल ने ट्वीट करते हुए लिख हैं की “प्रसिद्ध रंगकर्मी, नाटककार और निर्देशक, छत्तीसगढ़ के गौरव, प्रसिद्ध रंगकर्मी स्व। हबीब तनवीर जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन। हबीब तनवीर जी ने अंचल की कला को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्वर्गीय हबीब तनवीर जी को वर्ष 2002 में पद्म विभूषण सम्मान मिला। उनकी प्रमुख कृतियों में आगरा बाजार (1954) चरणदास चोर (1975) शामिल है। राज्य शासन द्वारा रंगकर्म के क्षेत्र में हबीब तनवीर जी के योगदानों को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए उनके नाम से पुरस्कार प्रदान करने की हमने घोषणा की है।’

 ⁠

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस जिले में होगा राष्ट्रीय स्तर का आयोजन, उपराष्ट्रपति और सीएम समेत कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

हबीब तनवीर के बारें में

हबीब तनवीर सबसे लोकप्रिय भारतीय उर्दू, हिंदी नाटककार, एक थिएटर निर्देशक, कवि और अभिनेता थे। वे आगरा बाजार, गाँव नाम ससुराल, मोर नाम दामाद और चरणदास चोर जैसे नाटकों के लेखक थे। उर्दू और हिंदी रंगमंच के एक अग्रणी रंगकर्मी होने के साथ ही उन्हें सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ी आदिवासियों के साथ काम के लिए जाना जाता था।

01 सितंबर 1923 को उनका जन्म रायपुर, छत्तीसगढ़ (तत्कालीन मध्य प्रदेश) में हाफिज अहमद खान के घर हुआ था, जो पेशावर से आए थे। उन्होंने लॉरी म्यूनिसिपल हाई स्कूल, रायपुर से मैट्रिक पास किया और बाद में अपना बी।ए। 1944 में मॉरिस कॉलेज, नागपुर से। इसके बाद उन्होंने एक वर्ष अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एम।ए। किया। (Habib Tanvir Death Anniversary Today) जीवन के आरंभ में, उन्होंने अपने कलम नाम ताखलूस का उपयोग करके कविता लिखना शुरू किया। इसके तुरंत बाद, उन्होंने अपना नाम हबीब तनवीर मान लिया। अपने जीवनकाल में उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीते, जिनमें 1969 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, 1979 में जवाहरलाल नेहरू फैलोशिप, 1983 में पद्म श्री और 2002 में पद्म भूषण, अपने जीवनकाल के दौरान अन्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता थे। तीन सप्ताह की लंबी बीमारी के बाद 8 जून 2009 को भोपाल में उनका निधन हो गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown