CG Cabinet Meeting Today: विष्णुदेव साय कैबिनेट की अहम बैठक आज, विधानसभा सत्र से पहले सरकार ले सकती है बड़े फैसले
Vishnu Cabinet Meeting: विष्णुदेव साय कैबिनेट की अहम बैठक आज, विधानसभा सत्र से पहले सरकार ले सकती है बड़े फैसले
Vishnu Cabinet Meeting
Vishnu Cabinet Meeting: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 31 जनवरी को शाम 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई है। बताया जा रहा है कि विधानसभा के बजट सत्र से पहले हो रही इस बैठक में सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है। वहीं कैबिनेट में मोदी की गारंटी पत्र को पूरा करने की चर्चा होगी। तृतीय अनुपूरक बजट को कैबिनेट मंजूर देगी। बजट 2024-25 को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। लोकहित के अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी।
Vishnu Cabinet Meeting: बता दें कि इससे पहले 24 जनवरी को राज्य कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें सरकार ने शराब नीति को मंजूरी देने के साथ ही चालू वित्तीय वर्ष के तीसरे अनुपूरक बजट का अनुमोदन किया था। वहीं आज होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में धान खरीदी की तारीख बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदन करने के साथ ही कुछ और बड़े फैसले हो सकते हैं।

Facebook



