Raipur Railway Today News: रेलवे फिर बेपटरी.. छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में 5 घंटे की देर, डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द..

पहले 8 से 10 मई और फिर 19 से 30 मई तक काम होगा। जाहिर है कि इस काम के होने तक रेलवे की सुविधाएं प्रभावित रहेंगी।

Raipur Railway Today News: रेलवे फिर बेपटरी.. छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में 5 घंटे की देर, डेढ़ दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द..

Indian Railway Latest Time Table Raipur Railway Today News

Modified Date: May 8, 2024 / 02:05 pm IST
Published Date: May 8, 2024 2:05 pm IST

नई दिल्ली: अलग-अलग वजहों का हवाला देकर रेलवे लगातार ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव कर रहा हैं। इसका सीधा असर उस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ रहा हैं। रेल विभाग ने फिर से एक बार जानकारी देते हुए बताया हैं कि नागपुर सेक्शन में कार्य प्रगति होने क चलते ट्रेनों की आवाजाही पर बड़ा असर पड़ेगा। (Indian Railway Latest Time Table) विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ बिलासपुर से अमृतसर के बीच दौड़ने वाले छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से चलेगी।

Diesel-Petrol Latest Price: मतदान ख़त्म होते ही डीजल-पेट्रोल के दाम में फेरबदल.. कई जिलों में नई कीमत तय, देखें क्या है आज का रेट

Aaj kaun kaun si train cancel rahengi

रेलवे के मुताबिक़ आज से रायपुर से गुजरने वाली 20 ट्रेनें रद्द रहेंगी। नागपुर रेलवे जोन में आने वाली इतवारी स्टेशन में आज से पहले चरण का LHS पुशिंग का काम शुरू होगा।यही वजह है कि 20 ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कोरबा से पांच घंटे देरी से रवाना होगी। ट्रेनों के रद्द होने और लेट होने की एक बड़ी वजह यह भी है कि रायपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें 23-23 घंटा देरी चल रही हैं। रेलवे ने बताया कि नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत इतवारी स्टेशन में एलएचएस पुशिंग का काम होगा। यह कार्य 2 चरणों में होगा। पहले 8 से 10 मई और फिर 19 से 30 मई तक काम होगा। जाहिर है कि इस काम के होने तक रेलवे की सुविधाएं प्रभावित रहेंगी।

 ⁠

ये ट्रेन रहेंगी रद्द

डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी–रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल, बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-तिरोडी पैसेंजर स्पेशल, तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर स्पेशल, (Indian Railway Latest Time Table) तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर स्पेशल और तिरोड़ी-इतवारी पैसेंजर स्पेशल, इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस और नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस 8 से 10 मई तक रद्द रहेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown