CG Enlightenment Program: प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति और केंद्रीय गृह मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष ने किया आमंत्रित
CG Enlightenment Program: प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगे उपराष्ट्रपति और केंद्रीय गृह मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष ने किया आमंत्रित
CG Enlightenment Program
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय ने नवनिर्वाचित विधायकों के लिए 20 और 21 जनवरी को प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया है। प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन 20 जनवरी को सुबह 11 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे।
Read More: BJP Lok Sabha Yojana Baithak: बीजेपी की चिंतन बैठक खत्म, लोकसभा चुनाव को लेकर इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
बता दें कि प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होने 20 जनवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रायपुर आएंगे। वहीं, 21 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर आएंगे। विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने दिल्ली जाकर इन्हें निमंत्रण दिया है।
Read More: CG Ki Baat: ‘पायलट’ की परीक्षा…जनता की क्या इच्छा ? क्या वक्त रहते पार्टी के भीतर चुनौतियों का हल ढूंढ पाएंगे PCC प्रभारी
बता दें कि विधानसभा के नए सदस्यों को संसदीय परंपरा की जानकारी देने के लिए प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसमें सभी विधायक हिस्सा लेते हैं। छत्तीसगढ़ में नई विधानसभा के गठन के बाद विधायकों की शपथ के साथ दिसंबर 2023 में छोटा सत्र आहूत हो चुका है। वहीं, बजट सत्र पांच फरवरी से एक मार्च 2024 तक बुलाई गई है।

Facebook


