Kharora Woman Murder Case: राजधानी में सनसनीखेज वारदात! महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या, पड़ोसी पर हत्या की आशंका

राजधानी में सनसनीखेज वारदात...Kharora Woman Murder Case: Sensational incident in the capital! Woman killed by crushing her head with a stone

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 06:10 PM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 06:10 PM IST

Kharora Woman Murder Case | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • खरोरा में सनसनीखेज वारदात,
  • महिला की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या,
  • पड़ोसी पर हत्या की आशंका,

खरोरा: Kharora Woman Murder Case:  रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। वार्ड क्रमांक 13 में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। महिला का खून से लथपथ शव उसके ही घर के पास मिला है सिर को पत्थर से कुचल कर हत्या की गई है। पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे महिला का पड़ोसी हो सकता है जिससे उसका विवाद हुआ था। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

Read More : Corona Case in Raipur : छत्तीसगढ़ में कोरोना की एंट्री, रायपुर में 41 साल का शख्स मिला पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Kharora Woman Murder Case: जानकारी के अनुसार मृतका का अपने पड़ोसी से दोपहर के समय किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी के कुछ घंटों बाद यह दर्दनाक घटना सामने आई। जब मोहल्ले के लोगों ने महिला को खून से सना हुआ पड़ा देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

खरोरा में महिला की हत्या कैसे हुई?

"खरोरा में महिला की हत्या" सिर पर पत्थर से वार कर की गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

खरोरा हत्या कांड में आरोपी कौन है?

पुलिस को शक है कि "खरोरा में महिला की हत्या" के पीछे उसका पड़ोसी हो सकता है, जिससे कुछ घंटे पहले उसका विवाद हुआ था।

क्या खरोरा हत्या केस में आरोपी को पकड़ा गया है?

नहीं, "खरोरा में महिला की हत्या" के आरोपी की तलाश अभी जारी है। पुलिस जांच में जुटी है।

खरोरा में महिला की हत्या की घटना कब हुई?

"खरोरा में महिला की हत्या" वार्ड क्रमांक 13 में दोपहर के कुछ समय बाद की बताई जा रही है।

क्या खरोरा हत्याकांड के पीछे रंजिश कारण हो सकता है?

जी हां, "खरोरा में महिला की हत्या" के पीछे आपसी विवाद और रंजिश की आशंका जताई जा रही है।