CG Compensation News: बेमौसम बारिश में खराब हुई फसल तो छत्तीसगढ़ सरकार देगी मुआवजा.. जारी हुआ ये बड़ा आदेश, आप भी पढ़े..
Kisano ko milega muavja
रायपुर: पिछले दिनों प्रदेश भर में एकाएक तेज बारिश हुई थी। (Kisano ko milega muavja) आंधी-तूफ़ान के साथ हुई यह बारिश दो दिनों तक जारी रही। प्रदेश के कई हिस्सों में जमल जमकर ओलावृष्टि भी हुई। इस बिगड़े मौसम ने किसी को भी संभलने का मौका नहीं दिया। इस बारिश का सबसे ज्यादा नुकसान प्रदेश के किसानों को झेलना पड़ा। उनकी फसलें खराब हो गई।
CG Compensation Latest News
वही अब प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने किसानों के इस नुकसान की भरपाई का फैसला लिया हैं। (Kisano ko milega muavja) दरअसल सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने और उन्हें क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया हैं। देखें आदेश..


Facebook



