CG Sharab Dukan Band: मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, कल बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, प्रशासन ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला
CG Sharab Dukan Band: मदिरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, कल बंद रहेगी सभी शराब दुकानें, प्रशासन ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला
Liquor Shop Closed Tomorrow
- छत्तीसगढ़ में 18 दिसंबर को शुष्क दिवस रहेगा
- सभी शराब दुकानें, बार और भंडागार बंद रहेंगे
- गुरु घासीदास जयंती पर मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित
रायपुर: Liquor Shop Closed Tomorrow छत्तीसगढ़ के मदिरा प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कल यानी 18 दिसंबर को पूरे प्रदेशभर में शराब दुकानें बंद रहेगी। इस दौरान अगर कोई शराब पीते या पिलाते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Liquor Shop Closed Tomorrow 18 दिसंबर को शुष्क दिवस घोषित
दरअसल, कल पूरे प्रदेशभर में गुरु घासीदास जयंती मनाया जाएगा। जिसकी वजह से राज्य शासन ने गुरुवार 18 दिसंबर को शुष्क दिवस घोषित किया किया है। जिसके जिसकी वजह से कल समस्त देशी, विदेशी, कम्पोजिट, प्रीमियम मदिरा की फुटकर दुकानों, एफ.एल. 3 सपना बार एण्ड रेस्टोरेंट तथा मद्य भंडागार पूर्णतः बंद रखने आदेशित किया है। उक्त दिवस में मदिरा का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।
बता दें कि गुरु घासीदास जयंती भारत में प्रमुख समाज सुधारक और सतनामी संप्रदाय के संस्थापक गुरु घासीदास के जीवन और शिक्षाओं का सम्मान करने के लिए मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण अवसर है। 18 दिसंबर, 1756 को छत्तीसगढ़ राज्य में जन्मे गुरु घासीदास ने अपना जीवन सत्य, समानता और सामाजिक न्याय के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने उत्पीड़ित समुदायों के उत्थान और सुधार के लिए काम किया और सभी के लिए एकता और समानता की शिक्षा में विश्वास किया। उनकी शिक्षाएं पीढ़ियों से लोगों को प्रेरित करती आ रही हैं, जो एकता, ईमानदारी और ईमानदारी और करुणा से भरा जीवन जीने के महत्व पर केंद्रित हैं।

Facebook



