Congress Leaders Resigned: कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, अब इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, सामने आई ये बड़ी वजह
Congress Leaders Resigned: कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, अब इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा, सामने आई ये बड़ी वजह
Congress Leaders Resigned/Image Source: IBC24
- रतलाम में बड़ा राजनीतिक बवाल
- कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
- सैलाना में हार और संगठन में नाराजगी
रतलाम: Congress Leaders Resigned: ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की घोषणाएँ जारी हैं। इसी बीच रतलाम जिले से कांग्रेस को बड़ा झटका देने वाली खबर सामने आई है। पूर्व विधायक और वर्तमान जिला अध्यक्ष हर्षविजय गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा (Ratlam Congress News)
Congress Leaders Resigned: जिलाध्यक्ष हर्षविजय गहलोत ने अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजा है। गहलोत के इस्तीफे को लेकर पार्टी में कलह की चर्चाएँ भी हो रही हैं, लेकिन उन्होंने इस्तीफा देने का कारण निजी बताया है। सूत्रों के अनुसार, सैलाना ब्लॉक में उनके विरोधी माने जाने वाले सुरेश डिंडोर को अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह हालात अन्य 15 ब्लॉकों में भी देखे जा रहे हैं। यही वजह है कि हर्षविजय गहलोत संगठन से नाराज़ हैं।
गहलोत का कहना है कि पारिवारिक दायित्व और सैलाना विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारियों के कारण वे जिला अध्यक्ष का कर्तव्य निभा पाने में सक्षम नहीं हैं। इस्तीफे के बाद उनका मोबाइल बंद है और उनके करीबी सूत्रों के अनुसार वे सैलाना से बाहर हैं। इस बार हर्षविजय गहलोत सैलाना से विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। सैलाना में अब ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में सुरेश डिंडोर को नियुक्त किया गया है, जो संगठन में अपनी पसंद के नेताओं को पद न मिलने से नाराज़ बताए जाते हैं।
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में इतने शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकने का आदेश, इस वजह से कलेक्टर ने लिया निर्णय, प्रधानपाठक पर भी गिरी गाज
- फ्लैट की आठवीं मंजिल में ये काम कर रहा था युवक, बालकनी का नजारा देख दंग रह गए लोग, वीडियो आया सामने
- हनुमान जी के चरणों में लियोनेल मेसी ने टेका माथा, देवी-देवताओं की पूजा की, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारत के लिए कह दी ये बड़ी बात

Facebook




