Naxalites Sudhakar Killed News: नक्सलियों को दूसरा बड़ा झटका.. बसवराजू के बाद दुर्दांत नक्सली सुधाकर भी एनकाउंटर में ढेर.. था एक करोड़ का इनामी
सुधाकर पर करीब एक करोड़ रुपये का इनाम था। वह भी माओवादियों के केंद्रीय कमेटी का सदस्य था। बताया जाता है कि, अलग-अलग राज्य के पुलिस समेत केंद्रीय एजेंसियों को सुधाकर की लम्बे वक़्त से तलाश थी।
Naxalite Leader Sudhakar Killed in Encounter || Image- News Arena India FILE
- नक्सली नेता नर सिंहाचलम उर्फ सुधाकर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया।
- सुधाकर पर एक करोड़ रुपये का इनाम था, वह माओवादी केंद्रीय कमेटी का सदस्य था।
- डीआरजी और एसटीएफ ने नेशनल पार्क क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाकर उसे ढेर किया।
Naxalite Leader Sudhakar Killed in Encounter: रायपुर: नक्सल उन्मूलन अभियान को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पिछले महीने की 21 तारीख को जहां नक्सलियों का महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ़ बसवराजू मारा गया था, वही आज सुरक्षाबलों को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं।
ताजा एनकांउटर में नक्सलियों के बड़े लीडर नर सिंहाचलम उर्फ़ सुधाकर भी ढेर कर दिया गया है। यह एनकाउंटर नेशनल पार्क इलाके में सामने आई है। नेशनल पार्क में सुधाकर की मौजूदगी की सूचना के बाद डीआरजी और एसटीएफ द्वारा एक संयुक्त अभियान जारी किया गया था।
Naxalite Leader Sudhakar Killed in Encounter: सुधाकर पर करीब एक करोड़ रुपये का इनाम था। वह भी माओवादियों के केंद्रीय कमेटी का सदस्य था। बताया जाता है कि, अलग-अलग राज्य के पुलिस समेत केंद्रीय एजेंसियों को सुधाकर की लम्बे वक़्त से तलाश थी।
बीजापुर: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ , मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर#BijapurEncounter #NaxalEncounter#AntiNaxalOperation #STFAction #NaxalAlert
— IBC24 News (@IBC24News) June 5, 2025

Facebook



