NHM Health Worker Protest: नियमित होंगे छत्तीसगढ़ के NHM कर्मचारी ? प्रदर्शनकारियों ने अपने खून से लिखा खत! 10 मांगे पूरी करने लगाई गुहार

NHM Health Worker Protest: अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे एनएचएम कर्मचारियों ने आज राजनांदगांव शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना स्थल पर अपने खून से प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर मांगे पूरी करने की गुहार लगाई है ।

NHM Health Worker Protest: नियमित होंगे छत्तीसगढ़ के NHM कर्मचारी ? प्रदर्शनकारियों ने अपने खून से लिखा खत! 10 मांगे पूरी करने लगाई गुहार

NHM Health Worker Protest, image source: ibc24

Modified Date: August 22, 2025 / 07:37 pm IST
Published Date: August 22, 2025 7:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल
  • तड़पाओगे तड़पा लो सॉन्ग पर डांस 
  • ध्यान आकर्षित करने अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन
  • स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान

राजनांदगांव/रायपुर: NHM Health Worker Protest, राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में 16000 एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। 18 अगस्त से यह सभी हड़ताल पर हैं। और हर दिन अनूठे अंदाज में अपनी मांगे राज्य सरकार से मनवाने का प्रयास कर रहे हैं। अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे एनएचएम कर्मचारियों ने आज राजनांदगांव शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरना स्थल पर अपने खून से प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर मांगे पूरी करने की गुहार लगाई है । वहीं एनएचएम की महिला कर्मचारियों ने तीज से पहले हाथों में मेहंदी लगाकर सरकार से मांगे पूरी करने कहा है।

ध्यान आकर्षित करने अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन

अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे एनएचएम कर्मचारी अपनी मांगों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए लगातार अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । हड़ताल के दूसरे दिन जहां हवन यज्ञ किया गया, तो वहीं तीसरे दिन बाइक रैली निकाली गई, वहीं चौथे दिन तिरंगा यात्रा निकाला गया। वहीं शुक्रवार को हड़ताल के पांचवें दिन एनएचएम कर्मचारियों ने अपने खून से नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार को पत्र लिखा है। एनएचएम कर्मचारियों ने कहा कि सरकार का ध्यान अपनी मांगों को लेकर आकृष्ट करने के लिए इस तरह का प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

 ⁠

10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल

NHM Health Worker Protest नियमितीकरण, ग्रेड-पे, सविलियन, मेडिकल अवकाश, अनुकंपा नियुक्ति, स्थानांतरण नीति निर्धारण सहित अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे एनएचएम कर्मचारियों ने आज प्रदर्शन स्थल पर ही अपना रक्त निकाला और प्रदेश के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित अन्य नेताओं के नाम अपनी प्रमुख मांगों का पत्र लिखकर मांगे पूरी करने कहा । धरना प्रदर्शन स्थल पर स्वास्थ्य मिशन की महिला कर्मचारियों ने अपने हाथों में अपनी विभिन्न मांगो की मेहंदी लगाई, जिसमें नियमितीकरण करने और अन्य प्रमुख मांगे लिखी गई। महिलाओं ने तीज से पहले प्रदेश की सरकार को मेहंदी के माध्यम से मांगे पूरी करने संदेश दिया है।

तड़पाओगे तड़पा लो सॉन्ग पर डांस

NHM Health Worker Protest रायपुर में आज राजधानी रायपुर में कर्मचारियों ने तड़पाओगे तड़पा लो सॉन्ग पर डांस करते हुए सरकार का ध्यान खींचा है। प्रदर्शनकारियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों का मुखौटा लगा लिया, उनके सामने कल गुब्बारे फोड़े और डांस करके अपनी बात रखी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तड़पाओगे तड़पा लो सॉन्ग पर कर्मचारियों ने डांस किया। ये छत्तीसगढ़ के एनएचएम कर्मचारी संविलियन, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे, कार्य मूल्यांकन व्यवस्था, नियमित भर्ती, अनुकंपा नियुक्ति, स्थानांतरण नीति जैसी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान

NHM Health Worker Protest इस मामले में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि एनएचएम कर्मचारियों को हड़ताल नहीं करनी चाहिए, उनकी मांगों को पूरा करने के लिए केंद्र को भी प्रस्ताव भेजा गया है। दूसरी तरफ कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी कह रहे हैं कि केंद्र को किसी तरह का प्रस्ताव भेजने की बात समझ नहीं आती क्योंकि यह पूरा मामला राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र का है और हमारी हड़ताल तब तक चलेगी जब तक राज्य सरकार हमारी मांगे मान नहीं लेती।

NHM कर्मचारी अपने इस आंदोलन में अब कोई कभी डांस करके तो कभी मंत्रियों का मुखौटा लगाकर उनकी नकल उतार कर अपनी मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रही है। दूसरी तरफ इस आंदोलन में हड़ताली कर्मचारियों में ड्रेसर, फार्मासिस्ट, नर्स, डॉक्टर आदि शामिल हैं। इसलिए स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

read more:  एपीडा कृषि निर्यातकों के समर्थन के लिए पटना, रायपुर और देहरादून में नए कार्यालय खोलेगा

read more:  बंगाल:प्रधानमंत्री ने छह लेन वाले एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया,तीन मेट्रो मार्ग का उद्घाटन किया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com