Raipur Airport News: रायपुर एयरपोर्ट पर बिगड़ा सिस्टम! लगातार कैंसिल हो रहीं फ्लाइट्स, यात्रियों की मुसीबत बढ़ी, जानिए कब सुधरेगा हालात
Raipur Airport News: रायपुर एयरपोर्ट पर बिगड़ा सिस्टम! लगातार कैंसिल हो रहीं फ्लाइट्स, यात्रियों की मुसीबत बढ़ी, जानिए कब सुधरेगा हालात
Raipur Airport News/Image Source: IBC24
- रायपुर एयरपोर्ट पर बिगड़ा सिस्टम,
- रातभर ठप रहीं उड़ानें,
- यात्रियों की बढ़ी टेंशन
रायपुर: Raipur Airport News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी अब तक दूर नहीं हो सकी है। बुधवार रात को एयरपोर्ट का अहम नेविगेशन सिस्टम VOR बिजली गिरने के कारण खराब हो गया था जिसके चलते एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें ठप पड़ी हुई हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार रात से अब तक कुल 6 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया जा चुका है, जबकि गुरुवार सुबह की 6 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है।
रायपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला
https://t.co/Tgeda7ad6E— IBC24 News (@IBC24News) September 11, 2025
Raipur Airport News: खराब मौसम और तकनीकी गड़बड़ी की दोहरी मार के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E5138, जो दिल्ली से रायपुर आ रही थी, उसे भोपाल डायवर्ट कर दिया गया। इस विमान में कुल 170 यात्री सवार थे जिनमें से अधिकांश रायपुर और दुर्ग क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। फ्लाइट में दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सोनमणी बोरा भी यात्रा कर रहे थे।
Raipur Airport News: बता दें की एयरपोर्ट पर खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण विमानों की लैंडिंग में बाधा उत्पन्न हो रही थी। हालांकि टेक-ऑफ में कोई समस्या नहीं आ रही थी। एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक विजिबिलिटी क्लियर होते ही विमानों की लैंडिंग शुरू हो जाएगी। अनुमान है कि सुबह 10 बजे के बाद मौसम में सुधार होगा और उसके बाद एयरपोर्ट पर सामान्य संचालन बहाल कर दिया जाएगा।

Facebook



