Raipur News: सड़क पर मौत का गड्ढा, बारिश ने बनाया जाल… मासूमों की हंसी पलभर में बदल गई मातम में, प्रशासन पर उठे सवाल !
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। हीरापुर-जरवाय रोड के पास स्थित एक सरकारी स्कूल के पास बने गड्ढे में भरे पानी में दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
raipur news/ image source: IBC24
- रायपुर के हीरापुर-जरवाय रोड पर बड़ा हादसा, दो बच्चों की दर्दनाक मौत।
- बारिश से भरे गड्ढे में डूबने से हुई दुर्घटना, सरकारी स्कूल के पास की घटना।
- दोनों बच्चे आसपास के गांव के प्राथमिक स्कूल के छात्र थे।
Raipur News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। हीरापुर-जरवाय रोड के पास स्थित एक सरकारी स्कूल के पास बने गड्ढे में भरे पानी में दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हादसा इतना अचानक हुआ कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक दोनों बच्चों की जान चली गई। घटना ने इलाके में मातम का माहौल बना दिया है और लोगों में स्थानीय प्रशासन के प्रति गुस्सा देखने को मिल रहा है।
पानी से भरे गड्ढे में डूबकर 2 बच्चों की मौत https://t.co/FJrChkPX8o
— IBC24 News (@IBC24News) November 10, 2025
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ बच्चे हीरापुर-जरवाय रोड के पास स्थित सरकारी स्कूल के आसपास खेल रहे थे। हाल ही में हुई बारिश के कारण सड़क किनारे बने एक बड़े गड्ढे में पानी भर गया था। बच्चे खेल-खेल में उसी गड्ढे के पास चले गए। बताया जा रहा है कि गड्ढे की गहराई ज्यादा थी, और पानी भी काफी भरा हुआ था। खेलते-खेलते दो बच्चे अचानक फिसलकर उसमें गिर गए। आसपास के बच्चों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक दोनों बच्चे पानी में डूब चुके थे।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चों की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है, हालांकि बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे प्राथमिक स्कूल के छात्र थे और आसपास के ही गांव के रहने वाले थे।
परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के बाद से परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक का माहौल है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। कई दिनों से सड़क किनारे बने गड्ढे में पानी भरा हुआ था, लेकिन न तो उसे भरा गया और न ही उस जगह पर किसी तरह की चेतावनी पट्टिका लगाई गई थी। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



