Raipur News: कल ही शाह की मौजूदगी में नक्सलवाद पर विस्तार से हुई चर्चा, आज पीएम मोदी इस अहम बैठक में होने वाले हैं शामिल, नक्सलियों में डर का माहौल, क्या आपको पता है पूरा मामला ?

छ्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रही ऑल इंडिया DG–IG कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है।

Raipur News: कल ही शाह की मौजूदगी में नक्सलवाद पर विस्तार से हुई चर्चा, आज पीएम मोदी इस अहम बैठक में होने वाले हैं शामिल, नक्सलियों में डर का माहौल, क्या आपको पता है पूरा मामला ?

raipur news/ image source: x

Modified Date: November 29, 2025 / 07:36 am IST
Published Date: November 29, 2025 7:25 am IST
HIGHLIGHTS
  • ऑल इंडिया DG IG कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन
  • PM मोदी भी शामिल होंगे बैठक में
  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह योगा सेशन में शामिल होकर करेंगे दिन की शुरुआत

Raipur News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चल रही ऑल इंडिया DG–IG कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है। देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण इस वार्षिक आयोजन में आज कई बड़े फैसलों और चर्चाओं की उम्मीद की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज होने वाली बैठकों में शामिल होंगे। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिन की शुरुआत योग सत्र में हिस्सा लेकर की, जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की तैयारी की।

आज कई जरूरी मुद्दों पर होगी चर्चा

कॉन्फ्रेंस स्थल पर सुबह का माहौल बेहद अनुशासित और सुरक्षा-व्यवस्था से भरा दिखा, जहाँ देशभर के डीजीपी और आईजी अपने-अपने राज्यों के सुरक्षा मुद्दों के साथ मौजूद हैं। आज का पूरा दिन चार महत्वपूर्ण सत्रों के नाम रहेगा, जिनमें देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

पहले दिन की बैठक में नक्सलवाद पर चर्चा

पहले दिन की बैठक बेहद महत्वपूर्ण रही, जिसमें नक्सलवाद, आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद और ड्रग्स तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों पर लंबी चर्चा की गई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सरहदी राज्यों और देश के विभिन्न राज्यों को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि नारकोटिक्स नेटवर्क और संगठित अपराध पर कठोर और लगातार कार्रवाई बेहद आवश्यक है। उन्होंने राज्यों से कहा कि ड्रग्स से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर ढिलाई न बरती जाए और अंतरराज्यीय गैंगों पर निर्णायक कार्रवाई हो।

 ⁠

बैठक में यह भी चर्चा का विषय रहा कि देश में बढ़ रहे साइबर अपराध और नई तकनीक आधारित अपराधों से निपटने के लिए राज्यों को और अधिक प्रशिक्षित तथा संसाधनयुक्त बनाया जाए। सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल, त्वरित सूचना साझेदारी और उन्नत तकनीक को अपनाने पर भी जोर दिया गया।

शुक्रवार को रायपुर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार देर शाम रायपुर पहुंचे और उन्होंने रात वहीं विश्राम किया। PM मोदी की मौजूदगी से इस सम्मेलन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है, क्योंकि वे हर साल इस राष्ट्रीय सुरक्षा बैठक में विशेष रूप से शामिल होते हैं और अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हैं।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी सुबह 8 बजे IIM रायपुर पहुंचेंगे, जहाँ वे दिन के दूसरे चरण की बैठकों में भाग लेंगे। इस दौरान वे आंतरिक सुरक्षा, सीमा सुरक्षा, नक्सल उन्मूलन, साइबर सुरक्षा और ड्रग्स नेटवर्क नियंत्रण से जुड़े विषयों पर विस्तृत समीक्षा करेंगे। PM मोदी अधिकारियों से सीधे फीडबैक लेकर जमीनी स्तर की चुनौतियों को समझते हैं, जिसके आधार पर आने वाली सुरक्षा रणनीतियों को आकार दिया जाता है।

रायपुर में सुरक्षा बढ़ाई गई

इस बीच रायपुर में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। जिले की सीमाओं, एयरपोर्ट और कॉन्फ्रेंस स्थल के आसपास उच्च स्तरीय सुरक्षा तैनात है। कार्यक्रम स्थल IIM रायपुर में प्रवेश के लिए मल्टी-लेयर सिक्योरिटी चेक लगाए गए हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

Jyotiraditya Scindia Viral Video: बच्चों संग बच्चे बने केंद्रीय मंत्री सिंधिया, कबड्डी से लेकर रस्साकशी तक कई खेलों में लिया हिस्सा, आप भी देखें मनमोहक वीडियो 

Cough Syrup News: नहीं मान रहीं कंपनियां, इस राज्य में अभी भी बेचा जा रहा जानलेवा कफ सिरप, लिया गया ये बड़ा एक्शन, मामला बहुत गंभीर…


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।