Raipur News: रायपुर के निजी विश्वविद्यालय में नाइजीरियन छात्र की मौत, युवती और उसके बॉयफ्रेंड पर लगा चौथी मंजिल से फेंकने का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

Raipur News: राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी की इमारत की चौथी मंजिल से गिरने से एक विदेशी छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान नाइजिरिया निवासी सैम के रूप में हुई है। वह यूनिवर्सिटी में एमबीए सेकेंड ईयर का छात्र था।

Raipur News: रायपुर के निजी विश्वविद्यालय में नाइजीरियन छात्र की मौत, युवती और उसके बॉयफ्रेंड पर लगा चौथी मंजिल से फेंकने का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

Raipur News. Image Credit: IBC24 File Photo


Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: December 23, 2025 / 05:13 pm IST
Published Date: December 23, 2025 2:19 pm IST

रायपुर। Raipur News: राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी की इमारत की चौथी मंजिल से गिरने से एक विदेशी छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान नाइजिरिया निवासी सैम के रूप में हुई है। वह यूनिवर्सिटी में एमबीए सेकेंड ईयर का छात्र था।

Raipur News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को यूनिवर्सिटी परिसर में चार मंजिला इमारत से एक छात्र के नीचे गिरने की सूचना मिली थी। छात्र गंभीर अवस्था में मिला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना से पहले विदेशी मूल की एक छात्रा से कथित बदसलूकी को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और छात्र चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह घटना दुर्घटनावश हुई या किसी के द्वारा जानबूझकर गिराया गया।

यह भी पढ़ें

 ⁠

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।