Raipur News: रायपुर के निजी विश्वविद्यालय में नाइजीरियन छात्र की मौत, युवती और उसके बॉयफ्रेंड पर लगा चौथी मंजिल से फेंकने का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला
Raipur News: राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी की इमारत की चौथी मंजिल से गिरने से एक विदेशी छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान नाइजिरिया निवासी सैम के रूप में हुई है। वह यूनिवर्सिटी में एमबीए सेकेंड ईयर का छात्र था।
Raipur News. Image Credit: IBC24 File Photo
रायपुर। Raipur News: राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी की इमारत की चौथी मंजिल से गिरने से एक विदेशी छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान नाइजिरिया निवासी सैम के रूप में हुई है। वह यूनिवर्सिटी में एमबीए सेकेंड ईयर का छात्र था।
Raipur News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को यूनिवर्सिटी परिसर में चार मंजिला इमारत से एक छात्र के नीचे गिरने की सूचना मिली थी। छात्र गंभीर अवस्था में मिला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना से पहले विदेशी मूल की एक छात्रा से कथित बदसलूकी को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान विवाद बढ़ गया और छात्र चौथी मंजिल से नीचे गिर गया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह घटना दुर्घटनावश हुई या किसी के द्वारा जानबूझकर गिराया गया।
यह भी पढ़ें
- ‘अल्लाह ने मदद की नहीं तो…’ ऑपरेशन सिंदूर से कांप रहा था पाकिस्तान… भारत से जंग पर पाक सेना प्रमुख का बड़ा कबूलनामा, देखें
- छत्तीसगढ़ और MP के लिए आज जारी होगा SIR का आधिकारिक आंकड़ा, मोबाइल से चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम, गलती या नाम छूटा तो ऐसे कराएं सुधार
- आज हनुमान जी की कृपा से इन राशियों के बदल सकती है किस्मत, रुके हुए कार्य होंगे पूरे, मिलेगी खुशखबरी… पढ़ें मंगलवार का राशिफल

Facebook



