Raipur Hypnotized Case: रायपुर में अनोखी ठगी.. महिला डॉक्टर को हिप्नोटाइज कर ठग लिए 9 हजार रुपये, कहा था, ‘हमें पैसे नहीं चाहिए’
उन्होंने महिला डॉक्टर को बातों में उलझाकर किसी परमजीत नाम के यूपीआई अकाउंट में 9 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। लौटने वक्त ठग साधु महिला डॉक्टर को कुछ तस्वीरें और सामान दे गए।
Raipur Hypnotized Case || Image- IBC24 News File
- महिला डॉक्टर से 9 हजार की ठगी
- साधु के भेष में आए ठग
- हिप्नोटाइज कर UPI ट्रांसफर
Raipur Hypnotized Case: रायपुर: राजधानी में ठगों के हौसले इन दिनों बुलंद है। कभी सायबर ठग आम लोगों को अपना निशाना बना रहे है तो कभी सामान डिलीवरी के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है। हालांकि ताजा मामला बेहद अनोखा है जिसमें ठगों ने एक महिला डॉक्टर को हिप्नोटाइज कर अपना निशाना बनाया है।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
दरअसल यहां साधुओं के भेष में आए दो अज्ञात शख्स शंकर नगर स्थित सुधा सूरज फर्टिलिटी केयर क्लिनिक में आ धमके। इसके बाद उन लोगों ने महिला डॉक्टर को हिप्नोटाइज कर उससे पैसे ऐठकर चम्पत हो गए। खुद के ठगे जाने का अहसास होने के बाद वह पुलिस के पास पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता ने बताया कि वो 26 सितंबर की दोपहर करीब 3 बजे क्लिनिक में अपने एक स्टाफ के साथ बैठी थी। इसी दौरान साधुओं के भेष में दो अज्ञात व्यक्ति खिड़की से झांकते हुए क्लिनिक में घुस आये। स्टाफ ने उन्हें पैसे दिए। इस पर उन साधुओं ने कहा कि उन्हें पैसे नहीं चाहिए। इसके बाद दोनों आरोपियों ने इलाज के बहाने डॉक्टर से बातचीत शुरू की। इसी दौरान वे डॉक्टर से निजी जानकारी लेने लगे। बातचीत करते-करते उन लोगों नें महिला डॉक्टर को हिप्नोटाइज कर डॉक्टर को वस में कर लिया।
9 हजार रुपये UPI ट्रांसफर
Raipur Hypnotized Case: इस बीच उन्होंने महिला डॉक्टर को बातों में उलझाकर किसी परमजीत नाम के यूपीआई अकाउंट में 9 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। लौटने वक्त ठग साधु महिला डॉक्टर को कुछ तस्वीरें और सामान दे गए। हालांकि जब महिला डॉक्टर सामान्य हुई तो उसे खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ। बहरहाल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
▶️महिला डॉक्टर को सम्मोहित कर ठगी
▶️साधु के भेष में आए ठग ने ऐंठे पैसे#Raipur #FraudCase #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/pbxyaLToI3
— IBC24 News (@IBC24News) September 30, 2025
READ MORE: ट्रंप और नेतन्याहू ने गाजा में युद्धविराम की योजना पर सहमति जताई, हमास की मंजूरी का इंतजार
READ MORE: कनाडा से संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए उच्चायुक्तों की नियुक्ति के फैसले का स्वागत: जयशंकर

Facebook



