Raipur Today Crime News: कॉलोनी में घूमती महिलाओं और लड़कियों के साथ करता था छेड़छाड़.. इस बार CCTV में कैद हुई तस्वीर तो पहुंचा हवालात, मामला दर्ज..
इस सूचना के बाद पंडरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फौरन आरोपी को धरदबोचा और थाने लाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया।
Saket Jain Aditya Hights Raipur Raipur Today Crime News in Hindi
रायपुर: पिछले कुछ समय से रायपुर के पॉस कालोनी और इलाकों में एक शख्स बाइक पर पहुँचता था और महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देता था। वह खासकर रात में वॉक के लिए निकली महिलाओं को अपना शिकार बनाता था।
Raipur Today Crime News in Hindi
पुलिस को लगातार इस तरह के वारदात की शिकायत मिल रही थी। वही बीती रात आरोपी युवक फिर से बाइक पर पहुंचा और महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगा। (Saket Jain Aditya Hights Raipur) लेकिन इस बार उसकी तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। खोजबीन में पता चला कि आरोपी स्थानीय आदित्य हाइट्स में रहने वाला साकेत जैन हैं।
इस सूचना के बाद पंडरी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फौरन आरोपी को धरदबोचा और थाने लाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। वही दूसरी तरफ आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित महिलाओं के परिजनों ने आदित्य हाइट्स का घेराव कर दिया। पुलिस की समझाइस के बाद मामला शांत हुआ।

Facebook



