हजारों लोको पायलट ने डीआरएम ऑफिस के सामने किया धरना प्रदर्शन, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
Thousands of loco pilots protested in front of DRM office, you will be surprised हजारों लोको पायलट ने डीआरएम ऑफिस के सामने किया धरना प्रदर्शन
Loco Pilot strike Raipur: रायपुर रेलवे मंडल के हजारों लोको पायलट और गार्ड ने नए रेस्ट रूम कॉन्सेप्ट के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रेस्ट रूम को लेकर जारी नए आदेश और निर्दश का विरोध करते हुए डीआरएम ऑफिस के सामने धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में ये कर्मचारी रेस्ट रूम के पुराने नियम को लागू करने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि पहले लोको पायलट को प्राइवेट कंपनियों की साइडिंग से ट्रेन ड्यूटी करने के बाद बिलासपुर में रेस्ट करने का प्रावधान था।
Read More: भारत को दोस्त बताने वाला रूस ने PAK के साथ की ये डील, अमेरिका की बोलती भी हो गई बंद
लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने अब प्राइवेट कंपनियों की साइडिंग पर कमरे में बेड लगाकर उसे रेस्ट रूम का नाम दे दिया है। लोकों पायलट को एक ड्यूटी खत्म करने के बाद वहीं रुकने को कहा जाता है, और आठ घंटे बाद दूसरी ड्यूटी संभालने को कहा जा रहा है। लेकिन इन रेस्ट रूम में ना कोई सुविधा होती है, ना ही कोई अलग से कक्ष होता है। वहां ट्रक ड्राइवरों के साथ ही सोने को कह दिया जाता है। नए सिस्टम में माइलेज और ओवरटाइम का लाभ भी हटा दिया जा रहा है, जिससे और ज्यादा आक्रोश है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी डीआरएम से इस आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इनका ये भी कहना है कि बिलासपुर में रनिंग स्टाफ के लिए रेस्ट रूम में कुक, एसी कक्ष समेत अन्य दूसरी तरह की सुविधाएँ दी जाती हैं।

Facebook



