Today News and Live Update 17th July 2025: RCB को बड़ा झटका, बेंगलुरु भगदड़ मामले दर्ज होगा केस, कर्नाटक सरकार ने दी मंजूरी
Today News and Live Update 17th July 2025: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ ने स्वछता में लहराया परचम, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित, जानें देशभर की बड़ी खबरें
Patna Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
Today News and Live Update 17th July 2025: नई दिल्ली: बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB की मुश्किलें बढ़ गई है। अब उनके और कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाफ आपराधिक मामले में दायर करने की मंजूरी कनार्टक सरकार ने दे दी है। कर्नाटक मंत्रिमंडल ने न्यायमूर्ति माइकल डी’कुन्हा आयोग द्वारा प्रस्तुत अंतिम रिपोर्ट को स्वीकार करने के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रैंचाइज़ी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने को मंजूरी दे दी है।
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 17 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय समारोह में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में प्रतिष्ठित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार प्रदान कर रही है।
राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण अवॉर्ड LIVE, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दे रही हैं पुरस्कार
#SwachhBharat #SwachhSurvekshan #Swachhsurvekshan2025
— IBC24 News (@IBC24News) July 17, 2025
भोपाल: मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय को जल्द ही नया पूर्णकालिक मुख्य न्यायाधीश मिलने जा रहा है। जस्टिस संजीव सचदेवा को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई जाएगी। शपथग्रहण समारोह 18 जुलाई को प्रातः 10 बजे राजभवन के सांदीपनि सभागार में आयोजित किया जाएगा, जहाँ राज्यपाल मंगुभाई पटेल उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज चौथा है। इस दिन सदन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और प्रश्नकाल के दौरान हंगामा होने की संभावना जताई जा रही है। खासकर खाद और उर्वरकों की स्थिति को लेकर सदस्यों के बीच सत्तापक्ष और विपक्ष में तीखी बहस हो सकती है।
Chhattisgarh Vidhan Sabha Live: प्रश्नकाल में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मंत्री उमेश पटेल खाद की कमी को लेकर सरकार से जवाब मांगेंगे। वे डीएपी उर्वरक की उपलब्धता और रासायनिक खाद की स्थिति पर संबंधित मंत्री से जवाबदेही की उम्मीद कर रहे हैं। इस विषय पर कृषि और संबंधित विभाग के मंत्री रामविचार नेताम और ओपी चौधरी से भी सवाल किए जाएंगे। सदन में हाउसिंग बोर्ड से जुड़े सवाल भी प्रमुखता से उठाए जाएंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर और सुशांत शुक्ला अपने ही मंत्री को घेरते हुए नजर आएंगे।

Facebook



