CG Weather News Today: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में रेड जोन जैसी स्थिति, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

CG Weather News Today: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में रेड जोन जैसी स्थिति, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Raipur News

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 08:07 AM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 08:07 AM IST

CG Weather News Today/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार,
  • बस्तर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट,
  • कई जिलों में रेड जोन जैसी स्थिति,

रायपुर: Raipur News: छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रहे प्रदेशवासियों को अब मानसून की सक्रियता से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और इसके प्रभाव से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है।

Read More : CG Vidhan Sabha Award: उत्कृष्ट विधायक सम्मान मिलने पर भावुक हुईं भाजपा विधायक भावना बोहरा, कहा- जनता के भरोसे से पहुंची विधानसभा तक

CG Weather News Today:  सरगुजा संभाग के सूरजपुर, बलरामपुर और बलौदाबाजार जिलों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण अब मानसूनी हवाओं का रुख दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ गया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बस्तर संभाग के जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर में 17 जुलाई से भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।

Read More :  Swachh Survekshan Award: छत्तीसगढ़ ने फिर लहराया स्वच्छता में परचम, स्वच्छ सर्वेक्षण में फिर मिलेंगे राष्ट्रीय अवार्ड, सात नगरीय निकायों को राष्ट्रपति मुर्मु करेंगी सम्मानित

CG Weather News Today:  IMD रायपुर ने 17 जुलाई के लिए कई जिलों में बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर जिले शामिल हैं। साथ ही 17 जुलाई के बाद से बस्तर संभाग में मानसून के और अधिक सक्रिय होने के संकेत मिले हैं जिससे अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश जारी रहने की संभावना है।

"छत्तीसगढ़ में मानसून कब से पूरी तरह सक्रिय हुआ?"

छत्तीसगढ़ में मानसून 17 जुलाई 2025 से पूरी तरह सक्रिय हो गया है और कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है।

"IMD का रेड अलर्ट किन जिलों के लिए जारी किया गया है?"

IMD ने सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

"छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना कितने दिन तक बनी रहेगी?"

मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर संभाग में अगले कुछ दिनों तक लगातार भारी बारिश होने की संभावना है।

"छत्तीसगढ़ में मानसून की वजह से जनजीवन पर क्या असर पड़ सकता है?"

लगातार बारिश से निचले इलाकों में जलभराव, फसलों को नुकसान, और यातायात में बाधा आने की संभावना है।

"छत्तीसगढ़ में बारिश से जुड़ी ताजा जानकारी कहां से मिल सकती है?"

"छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट" या "IMD Raipur weather alert" जैसे कीवर्ड का उपयोग कर आप मौसम विभाग की वेबसाइट या स्थानीय समाचार चैनलों से ताजा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।