TS Singhdeo on Chandkhuri Ram Statue: चंदखुरी में श्रीराम की नई मूर्ति बनाने पर टीएस सिंहदेव का बयान, बोले – ‘BJP आस्था की बजाय..’

TS Singhdeo on Chandkhuri Ram Statue: चंदखुरी में श्रीराम की नई मूर्ति बनाने पर टीएस सिंहदेव का बयान, बोले - 'BJP आस्था की बजाय..'

TS Singhdeo on Chandkhuri Ram Statue: चंदखुरी में श्रीराम की नई मूर्ति बनाने पर टीएस सिंहदेव का बयान, बोले – ‘BJP आस्था की बजाय..’

TS Singhdeo on Chandkhuri Ram Statue

Modified Date: August 20, 2024 / 03:43 pm IST
Published Date: August 20, 2024 3:43 pm IST

TS Singhdeo on Chandkhuri Ram Statue: रायपुर। चंदखुरी में श्रीराम की नई मूर्ति बनाने के मामले पर सियासत जारी है। बता दें कि श्रीराम की नई मूर्ति ग्वालियर में बन रही है। सेंड स्टोन से 51 फीट ऊंची राममूर्ति बननी शुरू हो गई है। इस मामले पर पूर्व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, कि कांग्रेस सरकार ने श्रीराम की विकृत मूर्ति बनाई थी। अब नई मूर्ति प्रभु श्रीराम की जैसी होगी। हम प्रभु श्रीराम की गरिमा अनुरूप मूर्ति बना रहे हैं।

Read more: TS Singhdeo on BJP Membership Campaign: ‘BJP से जुड़ने का मैसेज मुझे भी..’ बीजेपी सदस्यता अभियान पर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान 

वहीं, पूर्व संस्कृति मंत्री के बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने कहा, कि बीजेपी को सभी मूर्तियों में आस्था होनी चाहिए। BJP आस्था की बजाय शो-बाजी कर रही है और दूसरे के कामों को छोटा दिखाने की कोशिश है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि BJP अपने कामों को बड़ा बताना चाहती है। बता दें कि अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के बाद साय सरकार ने विश्व के एकमात्र चंदखुरी स्थित मां कौशल्या मंदिर में स्थापित राम की मूर्ति बदलने का फैसला लिया था।

Read more: Lateral Entry Vacancy Cancelled: UPSC उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट.. लेटरल एंट्री से सीधी भर्ती का आदेश रद्द, केंद्र सरकार ने बताई ये वजह 

पूर्व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा था कि, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राम जी की ऐसी मूर्ति स्थापित की, जिससे जनभावनाएं आहत हुई है। अब छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस सरकार की इस भूल को सुधारने जा रही है। इसके अलावा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में अयोध्या के राम मंदिर की भी हू-ब-हू प्रतिकृति बनवाने का फैसला किया है। बृजमोहन अग्रवाल ने दावा किया था कि जो लोग अयोध्या नहीं जा पाएंगे, वे मुक्तांगन में आकर राम मंदिर को देख सकेंगे।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में