TS सिंहदेव ने किया PM के बयान पर पलटवार, बोले- संविधान में लिखी बात को नकार रहे मोदी
TS सिंहदेव ने किया PM के बयान पर पलटवार : TS Singhdev hit back at PM's statement, said - Modi is denying what is written in the constitution
रायपुर । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने PM मोदी के INDIA को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है। डिप्टी सीएम ने कहा ये छद्म मानसिकता का परिचायक है। आजादी के बाद कई विद्वानों ने संविधान बनाया। कांसीटूशन असेंबली के माध्यम से संविधान बनाया गया। उसके शब्द क्या है भारत थैट इज इंडिया है। हमारे संविधान में जो बात लिखी है उसे नकार रहे हैं। अत्यंत दुर्भाग्य की बात है इसको संज्ञान में लेना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।
यह भी पढ़े : छात्राओं से छेड़छाड़ करता था टीचर, ABVP कार्यकर्ताओं ने स्कूल में किया जमकर हंगामा
डिप्टी सीएम ने राज्यसभा में दिए गए पीयूष गोयल के बयान पर भी पलटवार किया है। सिंहदेव ने कहा घटना किसी भी प्रदेश में घट सकती है। सरकार ने निर्णय क्या लिया यह महत्वपूर्ण है। मणिपुर के घटना को दबाने के लिए भाजपा राजस्थान और छग का नाम ले रहे है।
यह भी पढ़े : शिवपुरी के 9 जनपद सदस्यों ने थामा कांग्रेस का दामन, PCC चीफ कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता

Facebook



