Raipur Indraprastha Murder Case: इंद्रप्रस्थ में लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
Raipur Indraprastha Murder Case: इंद्रप्रस्थ में लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा, पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
Raipur Indraprastha Murder Case/Image Credit: IBC24
- इंद्रप्रस्थ इलाके में ट्रंक में लाश मिलने मामले में बड़ा खुलासा
- पैसे के लेनदेन के चलते हुई युवक की हत्या-सूत्र
- ट्रंक खरीदने गए महिला -पुरुष से पूछताछ जारी
Raipur Indraprastha Murder Case: रायपुर। राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ इलाके में ट्रंक में लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है कि, पैसे के लेनदेन के चलते हुई युवक की हत्या की गई है। इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया कार भी जब्त किया गया है।
Read More: Big Sex Racket Exposed: होटल के कमरे में सर्विस दे रही थी 3 लड़कियां तभी आ धमकी पुलिस.. मैनेजर समेत 2 ग्राहक भी चढ़े हत्थे, ये करती थी गर्ल्स सप्लाई..
बताया जा रहा है कि आरोपी पेशे से वकील है। वहीं, रायपुर निवासी बंजारे के रूप में मृतक की पहचान हुई है। ट्रंक खरीदने गए महिला -पुरुष का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस कुछ भी साझा करने से बच रही है। कहा जा रहा है कि, पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है।
Read More: Dewas Suicide News: देवास में परिवार के आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, इस खुलासे से चौंके सभी
दरअसल, बीते सोमवार को एक अज्ञात युवक की सूटकेस में स्लील के ट्रंक के अंदर लाश मिली थी। इसमें शव के साथ सीमेंट डालकर रखा गया था, और इसे सुनसान इलाके में फेंक दिया गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। यह पूरा मामला डीडी नगर थाना इलाके का है। शुरूआती जानकारी के अनुसार शव लगभग 4 से 5 दिन पुराना बताया जा रहा है। घटनास्थल इंद्रप्रस्थ के वाटर पार्क के पास स्थित है, जहां लावारिस हालत में पड़े एक स्टील के ट्रंक के भीतर यह सूटकेस मिला।
रायपुर मर्डर कांड में सबसे बड़ा खुलासा, दुकान से ट्रंक खरीदने का वीडियो आया सामने#Raipur #RaipurNews #CrimeNews #Chhattisgarh https://t.co/wo3UjVQ9gp
— IBC24 News (@IBC24News) June 24, 2025

Facebook



