Sex Racket Busted In Maharashtra || Image Source-IBC24 Archive
Big Sex Racket Exposed in Uttarakhand: रुड़की: उत्तराखंड के रुड़की में पुलिस ने एक बड़े और संगठित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में तीन लड़किया, दो ग्राहक और होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने होटल में उस वक़्त दबिश दी जब तीनों ही लड़कियां अपने ग्राहकों को होटल के कमरे में सर्विस दे रही थी।
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय सत्यम होटल में लम्बे वक़्त से सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है। यहाँ बाहर से लड़कियां सप्लाई की जाती है और फिर ग्राहकों को परोसी जाती है। सूचना के बाद पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग की टीम भी एक्टिव हुई और फिर छापेमारी की रूपरेखा तैयार की गई।\
Big Sex Racket Exposed in Uttarakhand: पुलिस ने होटल के मैनेजर सचिन के साथ ग्राहक अफ़ज़ल व मोहसिन को कस्टडी में लिया है। इस पूरे रैकेट के संचालक सूरज गुप्ता व निशांत राणा बताए जा रहे है। इसके आलावा यह जानकारी भी मिली है कि, उषा राव उर्फ़ संजना यहाँ लड़कियां लेकर आती थी। सूरज व सत्य प्रकाश गुप्ता मौक़े से भाग निकले। फिलहाल मैनेजर, दो ग्राहक व तीन लड़कियां जेल भेज दिए गए है। यह होटल एक नेता का बताया गया है जहाँ से छपेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया गया है। यह सामान भी होटल की तरफ से मुहैय्या कराया जाता था।
उत्तराखंड के रुड़की में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने सत्यम होटल से सेक्स रेकेट पकड़ा। पुलिस ने मेनेजर सचिन के साथ ग्राहक अफ़ज़ल व मोहसिन को कस्टडी में लिया । कमरों में सर्विस दे रही 3 लड़कियां भी पकड़ी गई। रेकेट संचालक सूरज गुप्ता व निशांत राणा बताए गए… pic.twitter.com/2gztYkPTqC
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) June 24, 2025