Amit Shah Raipur Visit: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया NFSU और NFSL का भूमिपूजन, 40 एकड़ जमीन पर बनेगा सर्वसुविधायुक्त आधुनिक भवन

Amit Shah Raipur Visit: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया NFSU और NFSLका भूमिपूजन, 40 एकड़ जमीन पर बनेगा सर्वसुविधायुक्त आधुनिक भवन

Amit Shah Raipur Visit: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया NFSU और NFSL का भूमिपूजन, 40 एकड़ जमीन पर बनेगा सर्वसुविधायुक्त आधुनिक भवन

Amit Shah Raipur Visit/Image Credit: CGDPR

Modified Date: June 22, 2025 / 05:35 pm IST
Published Date: June 22, 2025 5:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में NFSU और NFSL का भूमिपूजन किया।
  • भवनों के निर्माण के लिए प्रारंभिक रूप से 130-130 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए।
  • सीएम विष्णुदेव साय सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत कई दिग्गज रहे मौजूद।

रायपुर। Amit Shah Raipur Visit:  केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नवा रायपुर के ग्राम बंजारी में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) और राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (एनएफएसएल) के भवनों के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। नवा रायपुर के बंजारी में 40 एकड़ में दोनों राष्ट्रीय संस्थानों के सर्वसुविधायुक्त आधुनिक भवन बनाए जाएंगे। परिसर में दोनों संस्थानों के भवनों के निर्माण के लिए प्रारंभिक रूप से 130-130 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा. रमन सिंह, कृषि मंत्री रामविचार नेताम और वन एवं पर्यावरण मंत्री केदार कश्यप भी भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।

Read More: राजनीति में एंट्री करेंगे सौरव गांगुली? पूर्व कप्तान ने बताई अपनी इच्छा, हेड कोच बनने को लेकर भी कही ये बड़ी बात 

एनएफएसएल देश की सबसे हाइटेक फोरेंसिक लैब है। इसकी स्थापना से छत्तीसगढ़ को साइंटिफिक इन्वेस्टीगेशन के क्षेत्र में बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। वहीं एनएफएसयू फोरेंसिक विज्ञान के अध्ययन के लिए देश का शीर्षस्थ संस्थान है। यह फोरेंसिक विज्ञान, खोजी विज्ञान और अपराध विज्ञान में विशेषज्ञता के कोर्सेज संचालित करती है। वर्ष 2020 में इसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिया गया है। राज्य में इसकी स्थापना से फोरेंसिक विज्ञान, अपराध विज्ञान, खोजी अनुसंधान और फोरेंसिक मनोविज्ञान जैसे विशिष्ट क्षेत्रों में शिक्षा और प्रशिक्षण सुलभ होगा।

 ⁠

Read More: Chirag Paswan on Bihar Election: खुलकर बोलिए सीएम बनना चाहते हैं ड्रामे की जरूरत नहीं, चिराग पासवान पर तेजस्वी का तंज

Amit Shah Raipur Visit:  इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, विधायकगण किरण देव, इंद्र कुमार साहू, अनुज शर्मा और गुरू खुशवंत साहेब, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम सहित गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Amit Shah Raipur Visit/Image Credit: CGDPR

Amit Shah Raipur Visit/Image Credit: CGDPR


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में