Vijay Sharma, image source: ibc24
रायपुर: Raipur news, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, राज्य सरकार बांग्लादेशियों की पहचान को लेकर बेहद गंभीर है और इसी कड़ी में हर जिले में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) का गठन किया जा रहा है। इस अभियान को जन सहभागिता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।
बांग्लादेशियों की मौजूदगी को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने महज़ अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए जो कुछ भी किया, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और गलत था। इसी वजह से अब सरकार को इस मुद्दे पर बड़े स्तर पर अभियान चलाने की आवश्यकता महसूस हो रही है।
उन्होंने बताया कि, जल्द ही एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर आम लोग संदिग्ध गतिविधियों या सूचनाएं साझा कर सकेंगे। इसके अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिए भी नागरिकों से फीडबैक लिया जाएगा। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और विदेशी नागरिकों को वापस भेजने की व्यवस्था भी की जाएगी।
गौरतलब है कि हाल ही में रायपुर पुलिस ने बांग्लादेशी दंपती समेत कुल 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनमें 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस को इनके पास से आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड जैसे अहम दस्तावेज भी मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है अब प्रशासन इन सभी बांग्लादेशियों को देश वापस भेजने की प्रक्रिया में जुट गया है।
बलरामपुर जिले की कोतवाली पुलिस की टीम ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। आज दिन भर कोतवाली पुलिस की टीम ने संतोषी नगर गांव में प्रत्येक घर की छानबीन की और बांग्लादेश घुसपैठियों की पड़ताल की। इस दौरान कोई संदिग्ध लोग मिले हैं, जिनको पुलिस की टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।
संतोषी नगर वह गांव है जहां ज्यादातर बंगाली समुदाय के लोग निवास करते हैं और ऐसी खबर मिली थी कि यहां भारी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठी पहुंचे हुए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना कोतवाली की स्पेशल टीम थाना प्रभारी के नेतृत्व में यहां प्रत्येक घर में आज सुबह से छानबीन करती रही और सभी लोगों के नाम और पहचान को रजिस्टर में दर्ज किया है। पुलिस की टीम ने कई संदेहियों को हिरासत में भी लिया है और पूछताछ शुरू कर दिया हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले में एक बड़ा खुलासा कर सकती है।
read more: आईएसएल आयोजकों ने कहा, एमआरए स्थिति पर स्पष्टता के बिना अगला चरण शुरू नहीं होगा: सूत्र