Raipur news: ‘वोट बैंक के खातिर पिछली सरकार ने किया गलत काम’, विजय शर्मा ने कहा घुसपैठ के खिलाफ चलाएंगे बड़ा अभियान

Raipur news: बांग्लादेशियों की मौजूदगी को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने महज़ अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए जो कुछ भी किया, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और गलत था

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2025 / 07:46 PM IST
,
Published Date: June 19, 2025 7:42 pm IST
Raipur news: ‘वोट बैंक के खातिर पिछली सरकार ने किया गलत काम’, विजय शर्मा ने कहा घुसपैठ के खिलाफ चलाएंगे बड़ा अभियान
HIGHLIGHTS
  • उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोला
  • सरकार बांग्लादेशियों की पहचान को लेकर बेहद गंभीर
  • बड़े स्तर पर अभियान चलाने की आवश्यकता : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर:  Raipur news, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, राज्य सरकार बांग्लादेशियों की पहचान को लेकर बेहद गंभीर है और इसी कड़ी में हर जिले में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) का गठन किया जा रहा है। इस अभियान को जन सहभागिता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।

बांग्लादेशियों की मौजूदगी को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने महज़ अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए जो कुछ भी किया, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और गलत था। इसी वजह से अब सरकार को इस मुद्दे पर बड़े स्तर पर अभियान चलाने की आवश्यकता महसूस हो रही है।

संदिग्ध गतिविधियों या सूचनाएं साझा कर सकेंगे आम लोग

उन्होंने बताया कि, जल्द ही एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर आम लोग संदिग्ध गतिविधियों या सूचनाएं साझा कर सकेंगे। इसके अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिए भी नागरिकों से फीडबैक लिया जाएगा। प्राप्त सूचनाओं के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और विदेशी नागरिकों को वापस भेजने की व्यवस्था भी की जाएगी।

गौरतलब है कि हाल ही में रायपुर पुलिस ने बांग्लादेशी दंपती समेत कुल 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनमें 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस को इनके पास से आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड जैसे अहम दस्तावेज भी मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है अब प्रशासन इन सभी बांग्लादेशियों को देश वापस भेजने की प्रक्रिया में जुट गया है।

बलरामपुर में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान तेज

बलरामपुर जिले की कोतवाली पुलिस की टीम ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। आज दिन भर कोतवाली पुलिस की टीम ने संतोषी नगर गांव में प्रत्येक घर की छानबीन की और बांग्लादेश घुसपैठियों की पड़ताल की। इस दौरान कोई संदिग्ध लोग मिले हैं, जिनको पुलिस की टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।

संतोषी नगर वह गांव है जहां ज्यादातर बंगाली समुदाय के लोग निवास करते हैं और ऐसी खबर मिली थी कि यहां भारी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठी पहुंचे हुए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना कोतवाली की स्पेशल टीम थाना प्रभारी के नेतृत्व में यहां प्रत्येक घर में आज सुबह से छानबीन करती रही और सभी लोगों के नाम और पहचान को रजिस्टर में दर्ज किया है। पुलिस की टीम ने कई संदेहियों को हिरासत में भी लिया है और पूछताछ शुरू कर दिया हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले में एक बड़ा खुलासा कर सकती है।

read more: MP Road Accident News: ट्रक की चपेट में आई कार, घसीटते हुए ले गया अपने साथ, अब CCTV कैमरे में कैद हुआ वीडियो, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

read more:  आईएसएल आयोजकों ने कहा, एमआरए स्थिति पर स्पष्टता के बिना अगला चरण शुरू नहीं होगा: सूत्र

बांग्लादेशियों की पहचान के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है?

राज्य सरकार ने हर जिले में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के गठन का फैसला किया है। इसके अलावा, जन सहभागिता के तहत एक टोल-फ्री नंबर और डिजिटल प्लेटफॉर्म भी जल्द शुरू किए जाएंगे, जिनके माध्यम से आम लोग संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी दे सकेंगे।

क्या बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी हुई है?

हां, हाल ही में रायपुर पुलिस ने बांग्लादेशी दंपती समेत कुल 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इनमें 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं। इनके पास से आधार कार्ड, पासपोर्ट और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

बलरामपुर में क्या कार्रवाई हुई है?

बलरामपुर जिले के संतोषी नगर गांव में पुलिस ने घर-घर जाकर तलाशी ली है। यह इलाका बंगाली समुदाय का केंद्र है और संदेह था कि यहां कई बांग्लादेशी घुसपैठी छिपे हुए हैं। पुलिस ने कई संदेहियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का इस पर क्या कहना है?

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के चलते इस मुद्दे को नजरअंदाज किया, जिससे आज ये गंभीर स्थिति बनी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मौजूदा सरकार इस पर सख्त और सुनियोजित कार्रवाई करेगी।

क्या विदेशी नागरिकों को देश से बाहर भेजा जाएगा?

जी हां, विजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि जिनकी नागरिकता संदिग्ध पाई जाएगी, उन्हें देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया तेज की जाएगी। जांच और सबूतों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।