Anganwadi workers protest: छत्तीसगढ़ में नियमित होंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता? प्रदेश भर में एक सूत्रीय मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

Anganwadi workers be regularized in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ जुझारु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की ओर से आज प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। ​सभी जिला मुख्यालय में ध्यानाकर्षण धरना पर बैठने के बाद दोपहर अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।

Anganwadi workers protest: छत्तीसगढ़ में नियमित होंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता? प्रदेश भर में एक सूत्रीय मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

Anganwadi workers be regularized in Chhattisgarh, image source: ibc24

Modified Date: August 13, 2025 / 05:10 pm IST
Published Date: August 13, 2025 4:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कार्यकर्ता सहायिकाओं को तत्काल शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग
  • साल 2018 और 2023 में सरकारों ने चुनाव होने से पहले किया था वादा 
  • कलेक्ट्रेट में सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

रायपुर: Anganwadi workers be regularized in Chhattisgarh: , शासकीयकरण का दर्जा देने के अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आज आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने धरना प्रदर्शन किया। जिलों के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यहां पर शामिल हुए और उन्होंने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और पूरी तरह से काम बंद रखा।

साल 2018 और 2023 में सरकारों ने चुनाव होने से पहले किया था वादा

आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने कहा कि साल 2018 और 2023 में सरकारों ने चुनाव होने से पहले वादा किया था लेकिन अपना वादा उन्होंने पूरा नहीं किया। उनका कहना है कि आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता एवं सहायिका काफी कम मानदेय पर काम कर रहे हैं लेकिन उनके काम को पूरा सम्मान नहीं मिल रहा है। इसी कड़ी में शासकीय करण का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आज उन्होंने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और अपनी मांग को बुलंद किया।

कलेक्ट्रेट में सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

बता दें कि छत्तीसगढ़ जुझारु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की ओर से आज प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। ​सभी जिला मुख्यालय में ध्यानाकर्षण धरना पर बैठने के बाद दोपहर अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिला कलेक्ट्रेट में सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की।

 ⁠

कार्यकर्ता सहायिकाओं को तत्काल शासकीय कर्मचारी घोषित करने की मांग

अपनी पीड़ा बताते हुए प्रदर्शनकारी महिलाओं ने नियमितीकरण की मांग रखी। कहा कि कार्यकर्ता सहायिकाओं को तत्काल शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। साथ ही मध्यप्रदेश की तर्ज पर प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत मानदेेय वृद्धि और पर्यवेक्षक भर्ती तत्काल निकालने और इसमें आयुसीमा बंधन हटाते हुए 50 प्रतिशत में पदोन्नति दी जाए। वहीं, वे सहायिकाओं को शत-प्रतिशत पदोन्नत करने की मांग की जा रही है।

read more:  बांग्लादेश : अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और 17 अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में मुदकमा शुरू

read more: अमेरिकी शुल्क से भारत की वृद्धि पर असर नहीं : एसएंडपी


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com