Video Viral: राजधानी रायपुर में महिलाओं ने की नाबालिग लड़की की पिटाई, चटनी के चक्कर में हाथापाई

Women beat up minor girl : नाबालिग लड़की ने दुकानदार के साथ गालीगलौज भी शुरू कर दी जिसके बाद नाश्ता सेंटर की 3 महिलाएं उसे चारों तरफ से घेरकर पीटने लगीं। महिलाओं ने नाबालिग को हाथ और मुक्के से जमकर पीटा।

Video Viral: राजधानी रायपुर में महिलाओं ने की नाबालिग लड़की की पिटाई, चटनी के चक्कर में हाथापाई
Modified Date: May 25, 2023 / 05:26 pm IST
Published Date: May 25, 2023 5:21 pm IST

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित भाठागांव बस स्टैंड पर 3 महिलाओं ने मिलकर एक नाबालिग लड़की को पीट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के कान्हा डोसे के पैसे को लेकर हुए विवाद में ये मारपीट की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को भाठागांव स्थित बस स्टैंड पर 16 साल की नाबालिग ने बस स्टैंड के सामने कान्हा नाश्ता सेंटर में डोसा खाया, और नाबालिग द्वारा चटनी मांगने पर दुकान संचालिका महिला ने थोडी देर कर दी तो नाबालिग युवती ने होटल में रखी पूरी चटनी में हाथ डालकर चटनी निकाल ली…इसी बात पर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई।

साथ ही जब दुकानदार ने उससे पैसे मांगे, तो लड़की ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया, इससे दुकानदार और नाबालिग के बीच विवाद होने लगा। नाबालिग लड़की ने दुकानदार के साथ गालीगलौज भी शुरू कर दी जिसके बाद नाश्ता सेंटर की 3 महिलाएं उसे चारों तरफ से घेरकर पीटने लगीं। महिलाओं ने नाबालिग को हाथ और मुक्के से जमकर पीटा।

read more: Mangarh Dham News: कृपालु धाम मनगढ़ के नाम से जाना जाएगा मनगढ़ धाम, उत्तर प्रदेश शासन ने जारी किया आदेश

 ⁠

इस घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 और ट्रैफिक पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन महिला कॉन्स्टेबल के नहीं होने के कारण तुरंत इन्हें छुड़ा नहीं सके। हालांकि जैसे-तैसे विवाद शांत कराया गया इसके बाद पुलिस इन्हें लेकर टिकरापारा थाने ले आई। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग युवती के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत मामला दर्जकर बाल संरक्षण गृह भेज दिया है।

read more: पानी में पेशाब मिलाकर लगा रही थी पोंछा, CCTV में कैद हुई मेड की गंदी करतूत

टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि लड़की बस स्टैंड के पास ही रहती है। उहोंने बताया कि भाटागांव निवासी आरोपी नाबालिग लड़की को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद उसे 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। उसके बाद उसे जमानत दे दी गई। उहोंने आगे बताया कि महिलाओं के खिलाफ काउंटर केस दर्ज नहीं हुआ है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com