Dongargarh Fake Loot Complaint: “साहब…लूटेरों ने मेरे 2 लाख और मोबाइल, चैन लूट लिए”.. शुरू हुई जांच तो मामले में या नया ट्विस्ट, पढ़ें साजिश की कहानी

उसने पुलिस को बताया था कि 20 जून को किस्त की राशि का कलेक्शन कर लौटते वक्त अज्ञात लोगों ने उससे मारपीट कर नकदी रकम दो लाख सहित मोबाइल चैन अंगूठी की लूट कर ली गई।

Dongargarh Fake Loot Complaint: “साहब…लूटेरों ने मेरे 2 लाख और मोबाइल, चैन लूट लिए”.. शुरू हुई जांच तो मामले में या नया ट्विस्ट, पढ़ें साजिश की कहानी

Dongargarh Fake Loot Complaint Solved || Image- IBC24 News Files

Modified Date: June 28, 2025 / 11:59 am IST
Published Date: June 28, 2025 11:54 am IST

राजनांदगांव: Dongargarh Fake Loot Complaint Solved: महाराष्ट्र सीमा पर बोरतालाब के पास 20 जून को फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के साथ हुई लूट की शिकायत झूठी निकली है। कर्मचारी ने खुद ही दो लाख रुपए का गबन कर लिया था। इसके बाद उसने सुनसान सड़क पर उसके साथ हुई लूट की कहानी गढ़ बोरतालाब थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बहरहाल पुलिस ने लूट की पूरी कहानी का खुलासा करते हुए कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।

डोंगरगढ़ में फर्जी लूट केस का मामला

Read More: Today Live News and Updates 28th June 2025: छत्तीसगढ़ में दिखा मानसून का असर.. राजधानी रायपुर में सुबह से लगातार तेज बारिश, जनजीवन प्रभावित

क्या है मामला?

दरअसल एसाफ फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी मयूर अडमे ने खुद से लूट होने की शिकायत पुलिस से दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि 20 जून को किस्त की राशि का कलेक्शन कर लौटते वक्त अज्ञात लोगों ने उससे मारपीट कर नकदी रकम दो लाख सहित मोबाइल चैन अंगूठी की लूट कर ली गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी तो सामने आया कि मयूर अडमें से किसी तरह की लूट नहीं हुई है बल्कि वह झूठी कहने गढ़ रहा है। (Dongargarh Fake Loot Complaint Solved)कड़ाई से पूछताछ में उसने बताया कि उस पर कर्ज है, जिसे चुकाने उसने खुद से लूट की साजिश रची थी। रुपए उसने अपने घर में छुपा दिए है। पुलिस ने रकम और समान बरामद कर लिया है। आरोपी कर्मचारी को जेल दाखिल करा दिया गया है।

 ⁠


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown