Rajya Sabha Election 2024: क्या छत्तीसगढ़ से इस पूर्व कांग्रेसी को राज्यसभा भेजेगी भाजपा?.. पढ़े चौंकाने वाले उम्मीदवारों के नाम
Rajya Sabha BJP Candidates Name
रायपुर: चुनाव आयोग ने पिछले दिनों देश के 15 राज्यों की 56 सीटों पर राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि संसद के उच्च सदन की सदस्यता के लिए चुनाव 27 फरवरी को कराए जाएंगे।
जिन राज्यों में राज्यसभा के लिए चुनाव होने हैं उनमें उत्तर प्रदेश (10), महाराष्ट्र (6), बिहार (6), पश्चिम बंगाल (5), मध्य प्रदेश (5), गुजरात (4), कर्नाटक (4), आंध्र प्रदेश (3), तेलंगाना (3), राजस्थान (3), ओडिशा (3), उत्तराखंड (1), छत्तीसगढ़ (1), हरियाणा (1), और हिमाचल प्रदेश (1) की सीटें शामिल हैं।
बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहाँ भी एक सीट पर सांसद का चयन किया जाना हैं। यहाँ भाजपा की महिला नेत्री सरोज पांडेय की सीट खाली हो रही हैं। उनका कार्यक्राल 2 अप्रैल को ख़त्म होगा। विधायकों की संख्या के लिहाज से इस बार भी यह सीट भाजपा के खाते में जा रही है। ऐसे में सवाल उठता हैं कि बीजेपी इस सीट से किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी।
Satna News: अस्पताल में थ्री इडियट वाला सीन हुया क्रिएट, युवक ने किया ऐसा काम, देखते रह गए लोग
जानकारी के मुताबिक बीजेपी इस बार फिर से सरोज पांडेय को रिपीट करने क मूड में हैं। वही उनके अलावा दो और नाम भी तेजी से उभरकर सामने आएं हैं। इनमे एक नाम दिग्गज नेता राम प्रताप सिंह का हैं जबकि दूसरा नाम पूर्व कांग्रेस नेता और विधायक चिंतामणि महाराज का हैं। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या भाजपा चिंतामणि के नाम पर भी विचार कर रही हैं? अब देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी अपने सांसद को रिपीट करती है या फिर किसी नए नेता को मौका देती हैं।

Facebook



