जल्द होगी बस्तर में खाली तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 988 पदों पर भर्ती, व्यापम की तर्ज पर होगी परीक्षा |Recruitment will soon be held on 988 vacant third and fourth class posts in Bastar

जल्द होगी बस्तर में खाली तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 988 पदों पर भर्ती, व्यापम की तर्ज पर होगी परीक्षा

जल्द होगी बस्तर में खाली तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 988 पदों पर भर्ती! Recruitment will soon be held on 988 vacant third and fourth class posts in Bastar

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : September 23, 2021/11:48 pm IST

जगदलपुर: बस्तर संभाग में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 988 खाली पदों में भर्ती के लिए भर्ती सेल के गठन के निर्देश जारी किए गए हैं। कनिष्ठ सेवा चयन आयोग के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया अगले दो महीनों में पूरी हो सकती है।

Read More: 3 साल बाद भी नहीं खोले गए मेडिकल टीचर्स के पेंशन खाते, जबकि हर महीने हो रही सैलरी से 10 प्रतिशत कटौती

फिलहाल परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति कर दी गई है। राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार कनिष्ठ चयन बोर्ड ये भर्ती करेगा, जिसमें स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की समस्याओं का निराकरण के भी निर्देश दिए गए हैं। भर्ती प्रक्रिया व्यापम की तर्ज पर होगी और उसी को अनुसरण करते हुए भर्ती प्रक्रिया चलाई जाएगी।

Read  More: डामर घोटाला मामले में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से तलब की स्टेटस रिपोर्ट, 14 दिन के भीतर मांगा जवाब