Sakti News: सूने मकन में चोरों ने बोला धावा, ताला तोड़कर पार किए जेवरात समेत लाखों रुपये

सूने मकन में चोरों ने बोला धावा, ताला तोड़कर पार किए जेवरात समेत लाखों रुपये Thieves crossed lakhs of rupees including jewelry

Sakti News: सूने मकन में चोरों ने बोला धावा, ताला तोड़कर पार किए जेवरात समेत लाखों रुपये

Unknown thieves absconded with gold, silver and cash worth five lakh ten thousand

Modified Date: April 14, 2023 / 07:05 pm IST
Published Date: April 14, 2023 7:04 pm IST

Thieves crossed lakhs of rupees including jewelry: सक्ती। घटना सक्ती जिले के फगुरम पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम शेरो की है, जहां सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर पांच लाख दस हजार के सोने चांदी और नगदी लेकर फरार हो गए। फगूरम चौकी के अंतर्गत ग्राम सेरो के रिटायर कर्मचारी पुरनो कलैत के मकान में अज्ञात चोरों ने रात्रि में मकान में घुसकर लगभग पांच लाख के सोने-चांदी नगदी चोरी कर ले गए।

READ MORE: खेल-खेल में मौत ने दी चुपके से दस्तक, चली गई मासूम की जान, सदमें में आया परिवार

दरअसल, मकान मालिक इलाज कराने के लिए झारसुगड़ा उड़ीसा गया हुआ था, वहीं घर की रखवाली के लिए मकान मालिक ने अपने रिश्तेदार को घर का चाबी सौंप दिया था। मकान में चोरी की सूचना रिश्तेदारों द्वारा देने के बाद झाड़सुगुड़ा उड़ीसा से ग्राम शेरो पहुंचे तो देखा की घर के ताले और अलमारी के ताला सभी टूटे हुए थे।

READ MORE: खेल-खेल में मौत ने दी चुपके से दस्तक, चली गई मासूम की जान, सदमें में आया परिवार

Thieves crossed lakhs of rupees including jewelry: अलमारी में रखे सोने-चांदी नगदी जेवरात को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गए थे। घटना की रिपोर्ट चौकी फगुरम में दर्ज कराया गया, जिस पर पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध चोरी की मामला दर्ज कर डॉग स्क्वायड की मदद से चोरी की पतासाजी की जा रही है, वहीं फगुरम पुलिस जांच में जुटी हुई है। IBC24 से नेतराम बघेल की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में